IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद की IPL 2022 में पहली जीत, CSK ने लगाया हार का ‘चौका’, देखें पूरा स्कोरकार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और Sunrisers Hyderabad के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल में लगातार चौथी हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया और अपनी पहली जीत दर्ज की।

मोईन अली ने खेली 48 रन की पारी

टॅास हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर के मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाय। वो मोईन अली रहे। मोईन अली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए।

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रॉबिन उथप्पा 15, ऋतुराज 16 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3 रन और जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे 3 रन बनाकर चलते बने। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी को लेकर बात करें तो सुंदर और नटराजन को 2-2 विकेट मिले।

Sunrisers Hyderabad ने जीता 8 विकेट से मुकाबला

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Sunrisers Hyderabad की टीम की शुरूआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 50 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के अभिषेक शर्मा ने जड़े। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 40 गेदं पर 32 रन की अहम पारी खेली।

इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद पर 39 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। Sunrisers Hyderabad यह मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडन मार्कराम, मार्को यॉनसन, वॉशिंगटन सुंदर, शशांक सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रविंद्र जाडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महीश थीक्षना, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: RCB में मैक्सवेल की एंट्री, मुंबई में भी दो बड़े बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11