IPL 2022: 10 करोड़ वाले खिलाड़ी ने ही डुबोई गुजरात टाइटंस की नैया, निकोलस पूरन ने छक्का जड़ SRH को जिताया

इंडियन प्रीमियर लीग में 21 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए आठ विकेट से गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को हरा दिया।

इसी हार के साथ गुजरात टाइंटस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पहली हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात ने लगातार तीन मैच जीतने के बाद गुजरात टाइंटस के खिलाफ आज पहला मैच गंवाया है। वहीं दूसरी तरफ केन विलियमसन के कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के आईपीएल में अपनी चौथी जीत दर्ज की है।

टॅास हार पहले बल्लेबाजी करने आयी गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या के 50 रन भी शामिल थे। इसके जवाब में आयी सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 57 रन बनाए और अंत में निकोलस पूरन ने अपनी टीम को छक्का मारकर मैच जिता दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की गेंदबाजी कमाल की देखने को मिली। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल राहुल त्रिपाठी के अदभुद कैच का शिकार हुए। इसके अलावा मैथ्यू वेड 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं एस सुंदरम और डेविड मिलर 11 और 12 के निजी स्कोर पर आउट हुए।

हालांकि हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइंटस की पारी संभाली और 50 रन का अहम योगदान दिया। इसके अलावा अभिनव मनोहर ने भी 35 रन की अच्छी पारी खेली। इसी की बदौलत गुजरात टाइंटस निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे।

इसके जवाब में आयी सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 42 रन देकर अच्छी शुरुआत की। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 57 रन पारी खेली।

इसके अलावा राहुल त्रिपाठी अच्छी बल्लेबाजी के बीच 11 गेंदों पर 17 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। वहीं निकोलस पूरन ने 34 और एडन मार्क्रम में 12 रन के साथ मैच समाप्त किया और इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइंटस को 8 विकेट से हरा दिया।

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। सिर्फ हार्दिक पांड्या और राशिद खान को एक एक विकेट मिला। इसके अलावा बाकी प्रदर्शन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। लोकी फर्ग्यूशन ने अपने चार ओवर्स में 46 रन खर्च कर दिए, जो कि गुजरात टाइटंस की हार का मुख्य कारण भी बना। बता दें, लोकी फर्ग्यूशन को गुजरात टाइंटस की टीम ने नीलामी के दौरान 10 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था।

ये भी पढ़ें- GT vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने रोका गुजरात टाइटंस का विजय रथ, आज के मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड