टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को साल 2022 के आईपीएल के ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है।
सुरेश रैना (Suresh Raina) सीएसके (Chennai Super Kings) के 4 बार आईपीएल जीतने के दौरान टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन साल 2022 के आईपीएल के लिए उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
सीएसके द्वारा सुरेश रैना (Suresh Raina) को नजरअंदाज करने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सुरेश रैना बीसीसीआई से अपील करते दिखाई दे रहे हैं कि खिलाड़ियों को विदेश में खेली जाने वाली अन्य लीगों में खेलने का विकल्प दिया जाना चाहिए।
वीडियो जारी करके सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीसीसीआई से की खास अपील
Please @ImRo45 consider #SureshRaina for #MumbaiIndians team.🙏🇮🇳💙💙#Boycott_ChennaiSuperKings pic.twitter.com/yiCiZX0gbc
— Jyoti Suman (@Jas23478675) February 15, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, ‘अगर आपको किसी आईपीएल टीम ने नहीं लिया और आप इंटरनेशनल में भी नहीं खेल रहे तो बीसीसीआई को बाहर की लीग में खिलाड़ियों को भेजना चाहिए।
चाहे वो सीपीएल हो या बिग बैश लीग, वहां जाकर खिलाड़ी प्रदर्शन करें ताकि उनकी वापसी हो सके। जैसे विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में आकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और फिर अपनी टीमों में वापसी करते हैं।
कुछ भी ऐसा हो जिससे लगे कि हम तैयार हैं. अगर हर कोई हमें नजरअंदाज कर दे तो ऐसा लगता है कि हमारे पास कोई प्लान बी नहीं है। हम बाहर जाएंगे, फिट रहेंगे अच्छा खेलेंगे।’
जानिए क्यों कहा जाता है सुरेश रैना (Suresh Raina) को मिस्टर IPL
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने आईपीएल कैरियर के दौरान 205 मुकाबले खेलकर 32 से अधिक की औसत से 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं। मगर इसके बाद भी साल 2022 के आईपीएल के लिए उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है।
सुरेश रैना (Suresh Raina) को दोबारा अपनी टीम में शामिल न करने के पीछे सीएसके ने कारण गिनाते हुए कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज उनकी टीम में फिट नहीं बैठ रहा था। मगर सीएसके (Chennai Super Kings) की इस दलील के बाद उन्हें सुरेश रैना के फैंस ने काफी ट्रोल किया।
बीते सोमवार को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी को सुरेश रैना (Suresh Raina) के फैंस ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
गौरतलब है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन साल 2021 के आईपीएल में अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 12 मैच में 17.77 की औसत के साथ 160 रन ही बनाए थे। इसके अलावा वो 2019 के आईपीएल में केवल 303 रन ही बना पाए थे।