CSK में हुई रवींद्र जडेजा की वापसी, अब सुरैश रैना भी धोनी की टीम में नई भूमिका में आ सकते नजर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए आईपीएल की सभी 10 टीमें अभी से ही कमर कसने लगी हैं। इसी क्रम में बीसीसीआई के निर्देशानुसार आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) की टीम ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट  बीसीसीआई को सौंप दी थी।

पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा था और यह टीम अंक तालिका में काफी नीचे थी।

धोनी को हटाकर जडेजा को बनाया था कप्तान

पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रबंधन ने धोनी की जगह पर रविंद्र जडेजा को टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी ऐसे में दोबारा धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया था।

वहीं ऐसा माना जा रहा था कि जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच विवाद चल रहा है लेकिन अब जब चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट ने जडेजा को टीम में बरकरार रखा है तो हर प्रकार का विवाद सिरे से खारिज हो गया है।

ऐसे में एक बात तो साफ है कि रविंद्र जडेजा और एम एस धोनी साल 2023 के सीजन में एक साथ नजर आने वाले हैं। लेकिन इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस टीम में सुरेश रैना की वापसी भी चाह रहे हैं।

सीएसके द्वारा जडेजा को टीम से बाहर करने का पूर्वानुमान निकला गलत

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 के सीजन में खराब प्रदर्शन करने के बाद चेन्नई की टीम की काफी आलोचना हुई थी। उसी दौरान टीम के जाने-माने खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने आधिकारिक अकाउंट से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) से जुड़ी सारी तस्वीरों को हटाने का फैसला किया था।

ऐसे में माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी और रविंद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। लेकिन अब जब चेन्नई की टीम में जडेजा बरकरार हैं तो विभिन्न तरह के कई गलत कयासों पर विराम लग गया है। जिनमें कहा जा रहा था कि रवींद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स का नाता टूट सकता है।

सुरेश रैना को कोचिंग स्टाफ में जगह दे सकता है CSK

भारत के प्रमुख गेंदबाज रवींद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब सब कुछ ठीक-ठाक हो चुका है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रवींद्र जडेजा ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है,‘ सब ठीक है,#रीस्टार्ट, फिर से शुरुआत।’

दूसरी तरफ सुरेश रैना ने भी लिखा,’ सीएसके हमारे लिए जीवन भर परिवार रहेगा।’ इस पर रवींद्र जडेजा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,’ हां, भाई।’

सुरेश रैना के इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट आया, जिसमें लिखा था- हमेशा और हमेशा के लिए।

ये भी पढ़ें- RCB के स्टार का गरजा बल्ला, धोनी की टीम के खिलाड़ी ने भी बल्ले से मचाया धमाल, इंडिया ए जीता

इंस्टाग्राम पर इन 3 पोस्ट्स के बाद क्रिकेट फैंस के बीच काफी हलचल देखने को मिल रही है और ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाईजी सुरेश रैना को टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल कर सकता है. जिसके बाद रैना क्रिकेट के मैदान पर एक नई जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

आपको बताते चलें कि आई पी एल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सुरेश रैना को नहीं खरीदा था। जिसके बाद सुरेश रैना के फैंस चेन्नई सुपर किंग से काफी नाराज दिखाई पड़े थे। चेन्नई सुपर किंग्स में जडेजा की वापसी के बाद फैंस चाहते हैं कि सुरेश रैना भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वापसी करें।

रिलीज किए गए खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीशन

नीलामी के लिए शेष राशि: 20.45 करोड़

वर्तमान टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीश पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा

ये भी पढ़ें- धोनी के चहेते खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, अब बल्ले से मचाया गदर, 59 गेंद में जड़ दिया शतक