भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी थे। सुरेश रैना काफी खुशमिजाज अंदाज़ के खिलाड़ी हैं और वह अपने कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट नींद में प्रेस वार्ता करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी को खुले मंच से ट्रोल किया है और खुद उनकी हंसी उड़ाई है।
आपको वीडियो देखकर इस बात का जरूर अंदाजा हो जाएगा कि सुरेश रैना काफी शानदार इंसान हैं। वे अपनी बेबाक बयानी के लिए जाने जाते हैं।
शाहिद अफरीदी का बन गया मजाक
सुरेश रैना ने साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।
सुरेश रैना मौजूदा समय में आईपीएल भी नहीं खेलते हैं और ऐसे में वह लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे रिटायरमेंट से वापसी के बारे में क्वेश्चन पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की जमकर खिल्ली उड़ाई है।
सुरेश रैना ने दिया सवाल का शानदार जवाब
सुरेश रैना ने संन्यास के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,“मैं सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं हूं… मैं रिटायरमेंट ले चुका हूं।’ यह शब्द बोलकर सुरेश रैना हंसने लगे और वहां पर उपस्थित अन्य लोग भी मजे लेने लगे। ऐसा इसलिए क्योंकि संन्यास से वापसी के बाद शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली थी। ऐसे में सुरेश रैना ने शाहिद अफरीदी का उदाहरण देकर हंसी का माहौल बना दिया।
गौरतलब है कि बीते 15 मार्च को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वर्ल्डस जायंट्स और इंडिया महाराजा के बीच मुकाबला खेला गया लेकिन टीम इंडिया के लिए मैदान पर कप्तान गौतम गंभीर नहीं उतरे। उनकी गैरमौजूदगी में हरभजन सिंह टीम की कप्तानी कर रहे थे।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली इंडिया महाराजा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्डस जायंट्स 8 गेंद पहले जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। इस दौरान उसने अपने 7 विकेट भी खोये थे।