248 के स्ट्राइक से बल्लेबाज ने ठोका 82 रन, अबू धाबी T10 लीग में सुरेश रैना की टीम को मिली शानदार जीत

अबू धाबी T10 लीग: सुरेश रैना की टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स को एक बार फिर अबू धाबी लीग में एक शानदार जीत मिली हैं। बीते दिन हुए मुकाबले में उनका सामना दिल्ली बुल्स से था।

जहां डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने 10 ओवर में बोर्ड पर 140 रन लगा दिए। जवाब में पीछा करने आई दिल्ली बुल्स की टीम केवल 122 रन बना पाई।

टॉम कोहलर ने 248 की स्ट्राइक रेट से बनाए 82 रन, निकोलस पूरन ने भी दिया पूरा साथ

पहले बल्लेबाजी करने आई सुरेश रैना वाली डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने पहला विकेट मात्र 6 रन पर को दिया पर उसके बाद टॉम कोहलर कैडमोर और कप्तान निकोलस पूरन के बीच 122 रन की साझेदारी हुई। टॉम ने तो 248 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 82 रन ठोक डाले।

साथ ही निकोलस पूरन ने भी 200 की स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर 34 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में पूरन अभी तक लाजवाब रहे हैं। इन दोनो की पारियों की मदद से डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने बोर्ड पर 140 रन लगा दिए।

ये भी पढ़ें- कप्तान फेल तो अकेले लड़े सुरेश रैना, 147 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी अबूधाबी T10 में टीम को नहीं जिता सके

टिम डेविड की पारी भी दिल्ली बुल्स को हार से नहीं बचा पाई

जवाब में बल्लेबाजी करने आई दिल्ली बुल्स की टीम ने 26 रन पर दो विकेट गवां दिए। जिसके बाद स्टार खिलाड़ी टिम डेविड और रिले रोसाउ के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। टिम ने 200 को स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 48 रन बनाए।

इन दोनो के अलावा कोई भी ज्यादा स्कोर नही कर पाया। जिसके चलते दिल्ली बुल्स की टीम चार विकेट के नुकसान पर केवल 122 रन बना पाई और उसे 18 रन से ये मैच हारना पड़ा। डेक्कन ग्लैडिएटर्स इस अबू धाबी टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं।

वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से शर्मनाक एग्जिट के बाद, कैरिबियन टीम के पूर्व कप्तान के पास फिलहाल खुश होने के लिए बहुत कुछ हैं। जहां उनकी फॉर्म में जबरदस्त वापसी हुई है। वहीं उनकी टीम अभी तक इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में बल्लेबाजी करते हैं ये 4 बल्लेबाज, नंबर 2 के खिलाड़ी को नहीं मिलता टीम इंडिया में मौका