न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट की जीत दर्ज की है। ऋषभ पंत ने चौका मारकर भारत को जीत की दहलीज पार कराई। इस मुकाबले के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।
उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय 40 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 62 रन बनाए। इसमें 3 छक्के और 6 चौके भी शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर इनिंग को संभालते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
जीवनदान देने के लिए शुक्रिया ट्रेंट बौल्ट
टीम इंडिया की पारी के 16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को जीवनदान भी मिला। कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बौल्ट सूर्यकुमार यादव का फाइन लेग पर कैच टपका दिया। इतना ही नहीं गेंद ट्रेन्ट बोल्ट के हाथों से छूट कर बाउंड्री से बाहर चली गई।
जिसके लिए सूर्यकुमार यादव ने ट्रेंट बोल्ट धन्यवाद देते हुए कहा कि आज मेरी वाइफ का बर्थडे है ऐसे में आपका कैच छोड़ने के लिए बहुत शुक्रिया। मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी इनिंग को लेकर कहा मैंने जो नेट सेशन में किया है वहीं यहां पर आज दोहराने की कोशिश की है। मैं अपने ऊपर दबाव डालने का हमेशा प्रयास करता हूं जिससे कि मुझे डगआउट में बैठकर विचार करने में मदद मिले।
ऋषभ पंत ने चौका मारकर दिलाई जीत
दरअसल, टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी ऐसे में टीम इंडिया ऋषभ पंत ने चौका लगाकर जीत दिला दी सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद भारत ने श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के विकेट गंवाकर अपनी मुश्किलें बढ़ा ली थी। मगर इस मुश्किल मैच को ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर भारत की झोली में डाल दिया।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: ऋषभ पंत ने चौका जड़कर टीम इंडिया को दिलाई 5 विकेट से जीत
गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से दो गेंदे शेष रहते हुए परास्त कर दिया है। भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव 62 रन (40गेंद, 3 छक्के, 6 चौके) का अहम योगदान रहा। जबकि रोहित शर्मा ने भी 48 रनों (36 गेंद, 2 छक्के, 5 चौके) की शानदार पारी खेली। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 17 गेंदें खेलकर एक चौके की मदद से 17 रन बनाएं।