Team India: भारतीय टीम के खतरनाक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए वेस्टइंडीज दौरा बहुत ही खराब जा रहा था। क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज दौरे पर कई मैचों में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। कार सूर्यकुमार यादव पांच मैचों की T20 सीरीज के तीसरे T20 मैच में अपनी पुरानी फार्म में वापस आ गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच में शानदार पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अपने वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन पर बयान दिया है।
Read More…सूर्या और तिलक ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और वेस्टइंडीज के जबड़े से छीन लिया जीत
सूर्या ने प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
भारतीय टीम के खतरनाक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रनों की विस्फोटक पारी में 44 गेंद में खेली है। सूर्य कुमार यादव ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौकी और चार छक्के लगाए। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने बयान देते हुए कहा है कि ‘मैने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है जिसे स्वीकारने में मुझे कोई शर्म नहीं है।
ईमानदार होना बहुत ही जरूरी है यह बात हर कोई जानता है लेकिन इस प्रदर्शन में सुधार कैसे किया जाए…’इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा ‘कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मुझसे कहा कि वनडे फॉर्मेट वह प्रारूप है। जिसमें तुम्हें ज्यादा नहीं खेला है। इस प्रारूप में तुम्हें ज्यादा खेलने की जरूरत है।’
ऐसा रहा वनडे में सूर्या का प्रदर्शन
सूर्या कुमार यादव को अभी तक भारतीय टीम की तरफ से 26 वनडे मैचों में खेलने का मौका दिया गया है। 24 वन डे पारियों में सूर्य कुमार यादव ने बल्लेबाजी करते हुए 511 रन बनाए हैं। 26 वनडे मैचों नाग बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ दो अर्थशतक लगाए हैं। वनडे में सूर्यकुमार यादव का औसत 24.3 का रहा है। जो कि बहुत ही ज्यादा खराब है। लेकिन अगर हम सूर्यकुमार यादव के T20 करियर की बात करें तो उन्होंने T20 में अपने अलग ही पहचान बना ली है। सूर्यकुमार यादव ने 51 टी20 मैचों में भारतीय टीम के लिए 1780 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट भी बहुत ही शानदार रहा है।