एक समय था जब भारत के पास युवराज सिंह जैसा एक धाकड़ बल्लेबाज था। एक ऐसा बल्लेबाज जिसने भारत के लिए न जानें कितने मैच फिनिश किए हैं। ऊपरी क्रम आउट हो जाने के बाद भी भारत को ये भरोसा रहता था कि युवराज सिंह के होते चिंता की बात नहीं है। काफी समय से भारत को एक ऐसे खिलाड़ी की कमी महसूस हो रही थी।
लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अपने दम पर मैच बदलने का रखता है दमखम
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया को युवराज सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज की चिंता काफी हद तक दूर हो गई हैं। युवराज सिंह के तरह से ही Suryakumar Yadav भी लंबे लंबे शाॅट्स खेलने की क्षमता रखते हैं।
इतना ही नहीं मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया को तेजी से रन बनाते हुए बड़े स्कोर ले जाते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ आज टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपने बल्ले से धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 25 गेंद में 51 रन जड़ दिए।
ये भी पढ़ें- IND vs NED: रोहित शर्मा की एक छोटी गलती KL Rahul को ले डूबी, महज 9 रन बनाकर लौटना पड़ा पवेलियन
204 के स्ट्राइक रेट से सूर्या ने खेली धमाकेदार बल्लेबाजी
That’s a brilliant half-century by @surya_14kumar off just 25 deliveries 👌🙌
Scorecard – https://t.co/Zmq1aoK16Q #INDvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/9v0qo47U9A
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
ऑस्ट्रेलिया सरजमीं में आज खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के भारत और नीदरलैंड के मुकाबले में Suryakumar Yadav ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और क्रिकेट फैंस को एक पल युवराज सिंह की याद दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने आज नीदरलैंड के खिलाफ 7 चौके और 1 छक्के जड़े और 204 के तूफानी स्ट्राइक सेरेट से 25 गेंद का सामना करते हुए 51 रन की पारी खेली।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जिताने का दारोमदार होगा सूर्य के कंधों पर
आईसीसी T20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली भारतीय टीम उसके बाद से अभी तक दोबारा इस टूर्नामेंट पर फतह नहीं हासिल कर सकी। ऐसे में अब जब भारतीय टीम साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी-20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने उतरी है तो टीम को खिताब जिताने का जिम्मा Suryakumar Yadav के कंधों पर है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि Suryakumar Yadav ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में खुद को स्थापित किया है और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में विश्व कप की ट्रॉफी दिलानी जैसी उम्मीद है उसे की जा सकती हैं। अगर उनका शानदार फाॅर्म जारी रहा तो आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी भारतीय टीम बड़े आराम से अपने नाम कर सकती है।
ये भी पढ़ें- T20 WC: अगर बारिश से रद्द हुआ भारत- नीदरलैंड का मुकाबला तो क्या अंतिम- 4 में पहुंचेगी भारतीय टीम?