ASIA CUP 2022, 27 अगस्त से यूएई में खेला जाना हैं। भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान से होना हैं। भारत वर्ल्ड कप इवेंट में जाने से पहले एशिया फतेह करना चाहेगा। भारत को ऐसा करने में कामयाब करने के लिए सबसे बड़ा योगदान इस 360 डिग्री प्लेयर का हो सकता है।
एबी डिविलियर्स से की जाती है तुलना, मैच के चारों तरफ शॉट लगाने का रखते हैं दमखम
Suryakumar Yadav the Mr.360° player after AB De Villiers.#SuryakumarYadav #INDvsWIpic.twitter.com/gJV6KAlMjn
— CRICKET VIDEOS🏏 (@Abdullah__Neaz) August 3, 2022
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जिनकी तुलना महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से की जाती है, ने हाल में शानदार फॉर्म दिखाते हुए बल्लेबाजी की हैं। चाहे इंग्लैंड के खिलाफ उनका शतक हो या वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका अर्धशतक। इस साल की बात करें तो उन्होंने टी 20I में 190 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं। उनकी औसत भी 40 से ऊपर की रहीं हैं।
Suryakumar Yadav ग्राउंड के चारों तरफ शॉट्स लगाने का दमखम रखते हैं। इसी कारण उन्हें 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता हैं। चाहे स्वीप में छक्का लगाना हो या विकेटकीपर के ठीक पीछे से गेंद बाउंड्री लाइन के पार पहुंचना हो। यादव के पास हर तरह के शॉट मौजूद हैं।
एशिया कप में भारत के लिए साबित हो सकते है मैच विनर
हर तरह की गेंद का जवाब उनके पास मौजूद रहता हैं। Suryakumar Yadav का अगर ये फॉर्म जारी रहते हैं तो वह एशिया कप में भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। Suryakumar Yadavने अभी तक भारत के लिए 22 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 175 की भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए है। जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
जब जब Suryakumar Yadav को टीम के लिए खेलने का मौका मिला है उन्होंने बल्ले से कोहराम मचाया है। वह इस तरह के शॉट लगाते है कि विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं रहता। टीम का कोई भी फील्ड प्लेसमेंट यादव को रोकने में नाकाम रहता हैं। उनकी बैटिंग के दौरान ऐसा लगता है कि फील्ड में फील्डर मौजूद ही नहीं है। वह इस तरह से शॉट्स लगाते है कि 11 खिलाड़ी भी कम पड़ जाते हैं। ऐसा कप में भी टीम से उनको ऐसी ही उम्मीद होगी।