भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी एकदिवसीय श्रृंखला 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने वाली है। 50 ओवर के बहुप्रतीक्षित सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी शहर में पहुंचने लगे हैं।
टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारत के सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ एक तस्वीर साझा की।
कमजोर दिख रहे भारतीय मध्यक्रम को मजबूती देंगे Suryakumar Yadav
भारतीय टीम का मिडिल आर्डर काफी कमजोर नज़र आया है। ऐसे में सबको Suryakumar Yadav से बहुत उम्मीदें होंगी। पहले मैच में Suryakumar Yadav को भारत के उपकप्तान केएल राहुल के जगह खेलने को मिल सकता है।
राहुल दूसरे एकदिवसीय मैच से टीम से जुड़ने वाले है। ऐसे में सबकी नजर Suryakumar Yadav पर होगा। पहले एकदिवसीय मैच में उनका प्रदर्शन उनका आगे का भविष्य भी तय कर सकता हैं। सूर्यकुमार को उनकी मैच विनिंग परियों के लिए जाना जाता है।
360 डिग्री प्लेयर है Suryakumar Yadav, आईपीएल में लगातार करते आ रहे है अच्छा प्रदर्शन
एक आक्रामक बल्लेबाज, जो गेंदबाजी भी करता है साथ ही बल्लेबाज जो कुछ नया करने से नहीं डरता, Suryakumar Yadav का खेल खेल के छोटे संस्करणों के लिए उपयुक्त है। वह ग्राउंड के चारों तरफ शॉट लगा सकते है। इस कारण उन्हें 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाता है।
उन्हें 2011 में मुंबई इंडियंस द्वारा अनुबंधित किया गया था तब उन्होंने केवल एक प्रथम श्रेणी का खेल खेला था और 2014 की नीलामी में, कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी सेवाओं के लिए INR 70 लाख का भुगतान किया था।
2021 में टीम इंडिया के लिए वन डे और टी20 में किया पदार्पण
2018 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक बड़ी रकम के साथ अपनी टीम में वापिस बुला किया और अब मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिटेन भी कर लिया। उन्हें आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उनको बार बार टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई।
जिस वजह से चयनकर्ता और उस समय के भारतीय कप्तान विराट सबके निशाने पर आए। आखिरकार एक लंबे इंतज़ार के बाद मार्च 2021 में उन्होंने भारत के लिए पहला टी20 खेला और उसी वर्ष जुलाई में उन्हें भारतीय वन डे टीम में भी जगह मिली।
आगामी वेस्टइंडीज सीरीज में मैच विनर साबित हो सकते है
अगर Suryakumar Yadav का बैटिंग स्टाइल और बेबाक अंदाज के साथ साथ आंकड़े देखे जाए तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में गेम चेंजर साबित हो सकते है। साथ ही भारत की कमजोर दिख रहे मध्यक्रम को मजबूती दे सकते है। सूर्यकुमार ने आज तक भारत के लिए 4 ODI में 54 की औसत से 163 रन बनाए है।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 120 से ऊपर रहा है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 11 टी20I मैचों में लगभग 35 की औसत से 244 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 से अधिक रहा है। इन आंकड़ों को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि सूर्यकुमार आगमी वेस्टइंडीज सीरीज में भारत मे लिए मैच विनर बन कर उभर सकते है।