T20 और वनडे में बल्ले से मचाया गदर, अब टेस्ट में डेब्यू करते ही फ्लाॅप, बीच मंझधार में भारत को छोड़कर चलता बना

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस स्टार खिलाड़ी पर भरोसा जताकर उसे प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। उसी ने पहली पारी में भारतीय टीम को संकट में डाल दिया।

पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर गेंदबाजों के आगे भारत का एक खब्बू बल्लेबाज अपनी लय नहीं पकड़ सका। पहली पारी में टीम के कप्तान रोहित को इस खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन जरूरत के समय यह खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गया।

बुरी तरह फ्लॉप हुआ यह रोहित का भरोसेमंद खिलाड़ी

नागपुर टेस्ट मुकाबले में भारत का स्कोर 151 पर 4 विकेट था। ऐसे में क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) ने नागपुर के दर्शकों को निराश किया। विराट कोहली के 12 रन बनाकर आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर संभलकर खेलेंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें :“भविष्य में जो भी पिच मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे..”, आखिरी टी20 से पहले सूर्यकुमार यादव का आया बड़ा बयान

मगर ऐसा नहीं हो सका। सूर्यकुमार यादव भारतीय दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सके और वह केवल 8 रन बनाकर डगआउट वापस लौटे। टर्न लेती नागपुर की पिच पर सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों को झेल नहीं सके।

सूर्या ने टीम मैनेजमेंट को भी किया निराश

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए शुभमन गिल को नजरअंदाज करते हुए सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया।

सूर्या को टीम में शामिल करने के पीछे तर्क दिया था कि सूर्य ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को अच्छे से हैंडल करेंगे। हालांकि, वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने सूर्यकुमार यादव का उनके आठ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर शिकार किया।

वनडे और टी20 में मचा चुके धमाल

वनडे में सूर्यकुमार यादव 20 मैच में 102 के स्ट्राइक से 433 रन बना चुके हैं। वहीं टी20 में 48 मैच खेलकर 46 के औसत से सूर्यकुमार यदाव 1675 रन बना चुके हैं।

जडेजा ने अब तक दिखाया है ऑलराउंडर खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारत के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटक ने के बाद भारत के लिए अब तक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है। दूसरी तरफ आर अश्विन ने 3 विकेट झटके हैं। फिलहाल भारतीय टीम अब तक मुकाबले में 144 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS : रवींद्र जडेजा ने क्या गेंद से छेड़छाड़ की? ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाए गंभीर आरोप