गेंदबाजों पर कहर बन कर टूटे सूर्यकुमार यादव, कर दी चौकों की बरसात, इस टीम के खिलाफ जड़ दिए 95 रन

मुंबई और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली है। इस खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट फैंस को एक बार फिर जश्न मनाने का मौका दिया है।

मुंबई के लिए खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सौराष्ट्र के खिलाफ 107 गेंदों पर 95 रनों की अहम पारी खेली है।

लेकिन इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव अपना शतक नहीं पूरा कर सके हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने सबके सामने जाहिर कर दिया कि जब भी उन्हें भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा तो उनके बल्ले से रनों की बरसात जारी रहेगी। सूर्यकुमार यादव ने सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए इस पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया।

ये भी पढ़ें- आईसीसी रैंकिंग में श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग, आर अश्निन को भी फायदा, जानिए विराट कोहली का हाल

हैदराबाद के खिलाफ 80 गेंदों पर बनाए थे 90

इससे पहले के एक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 80 गेंदों पर 90 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 80 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया था। और अब उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 95 रनों की पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में मिल सकती है जगह

सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी के अब तक दोनों मुकाबलों में कमाल की बल्लेबाजी की। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन पर राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं की नजर भी जरूर पड़ी होगी।

भारत को अगले साल घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

अगर भारतीय टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज में भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। मगर सोशल मीडिया पर लोग सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम के लिए बनाया गया है टीम का उपकप्तान

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ नए साल की शुरुआत में होने वाली t20 सीरीज के लिए टीम का नया उप कप्तान घोषित किया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली इस t20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होनी है।

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में t20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। साल 2022 में किए गए दमदार प्रदर्शन की बदौलत सूर्यकुमार यादव t20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें :68 छक्के और 106 चौके..187 के स्ट्राइक से सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से मचाई तबाही, साल 2022 में चमका ये सितारा