कल हुए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह ODI आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए है। नंबर एक पर पहुंचने के लिए उन्होंने तीन स्थानों की छलांग लगाई।
वहीं हाल में खत्म हुए टी 20I मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी 20I रैंकिंग में नंबर पांच पर पहुंच गए है। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज शीर्ष 10 में नहीं है।
जसप्रीत बुमराह ICC ODI रैंकिंग में नंबर एक पर, बल्लेबाजी में शीर्ष 10 में विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद
Jasprit Bumrah is back at the top spot in the ICC men’s ODI rankings for bowlers 👏 pic.twitter.com/OcPQhcXOkm
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 13, 2022
इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल फेंका। उन्होंने केवल 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने जेसन रॉय, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन, डेविड विली और ब्रायडन कार्स का विकेट अपने नाम किया। उनके इस प्रदर्शन के चलते भारत के खिलाफ इंग्लैंड अपने लोएस्ट ODI टोटल में ऑल आउट हो गया।
अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब तो मिला ही साथ ही वह ODI ICC रैंकिंग में नम्बर एक पर पहुंच गए है। उनके बाद न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट नंबर दो और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी नंबर तीन पर है। वहीं ODI में बल्लेबाजी लिस्ट में विराट कोहली नंबर तीन तो रोहित शर्मा नंबर चार पर स्थित है।
ICC टी20I रैंकिंग में बल्लेबाजी लिस्ट में सूर्यकुमार यादव नंबर पांच पर, वहीं गेंदबाजों में भुवनेश्वर भी टॉप टेन का हिस्सा
New updated ICC Men’s T20I Batting Rankings
Suryakumar Yadav climbs 44 position to become India’s highest Ranked T20I batsman at No.5 position#cricket #cricketnews #icc #ICCRankings pic.twitter.com/8GqXxWENQd— CricInformer(Cricket News & Fantasy Tips) (@CricInformer) July 13, 2022
वहीं टी 20I सीरीज में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को भी अपनी उस बेहतरीन पारी का तौफा मिला है। वह ICC टी 20I रैंकिंग में नंबर 5 पर पहुंच गए है। उनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज इस लिस्ट में टॉप 10 में नहीं है।
आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार अकेले भारतीय हैं। उनके बाद भारतीयों में ईशान किशन का नंबर आता है, जो 12वें नंबर पर है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 18वें स्थान पर काबिज हैं। टॉप-20 में यही तीनों भारतीय हैं, जबकि श्रेयस अय्यर 21वें और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 25वें नंबर पर मौजूद हैं।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज भुवनेश्वर कुमार इस आईसीसी टी20I गेंद बाजी लिस्ट में नंबर 8 पर पहुंच गए है।