टीम इंडिया के एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज मेलबर्न में जिंबाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।
उनकी इस दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया मुकाबले में जिंबाब्वे के सामने 180 से ज्यादा का लक्ष्य रखने में सफल रही। रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगाए थे।
ऐसे में अपनी बल्लेबाजी के दौरान Suryakumar Yadav ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डालें। उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 से भी ज्यादा रन बना डाले हैं। दूसरी तरफ आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके नाम पर सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
Suryakumar Yadav की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने आखिरी के 5 ओवर में की रनों की बरसात
केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के दमदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने मुकाबले में जिंबाब्वे के सामने निर्धारित 20 ओवर में 187 रनों का लक्ष्य रखा है। मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इतने बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। भारत शुरुआत के 15 ओवर में चार विकेट गंवाकर 107 रन ही जोड़ पाया था।
इसके बाद से सूर्यकुमार यादव की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने आखिरी के 5 ओवर में 79 रन कूटे। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 61 रनों की नाबाद पारी के दौरान सिर्फ 25 गेंदों का ही सामना किया।
इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। दूसरी तरफ भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी इस मुकाबले में हाथ खोलें। उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस मैच में 51 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली 26 रन और हार्दिक पांड्या 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें- SA vs NED: नीदरलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीन लिया जीत
1 साल में टी-20 क्रिकेट में बनाए 1000 रन
Milestone 🚨 – 1000 T20I runs and counting for @surya_14kumar 👏👏
He becomes the first Indian batter to reach this milestone in 2022.
Live – https://t.co/lWOa4COtk9 #INDvZIM #T20WorldCup pic.twitter.com/c9fW6jg3j4
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
मौजूदा समय में T20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारत के लिए लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिंबाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरने से पहले उनके नाम पर 1 वर्ष में 965 रन दर्ज थे। लेकिन जब भारत की इनिंग समाप्त हुई तो सूर्या कुमार यादव के खाते में 1016 रन दर्ज हुए हैं।
ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक साल में 1000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं दुनियाभर में वह ओवरऑल एक साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वह मोहम्मद रिजवान से पीछे हैं जिन्होंने 2021 में 1326 रन बनाए थे।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंदों पर 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने आज के मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ पचासा पूरा करने के लिए सिर्फ 22 गेंदों का सहारा लिया।
ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता