51 गेंद पर 111 रन जड़ने से पहले हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 65 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई है। टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव रहे।

जिन्होंने इस मुकाबले में 51 गेंदों पर 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाकर 217 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 111 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अहम बयान दिया है।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की गेम प्लान का हिस्सा : सूर्या

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने प्लेयर आफ द मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “टी20 में शतक तो निश्चित रूप से स्पेशल होता है लेकिन मेरे लिए अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करना भी उतना ही खास है। हार्दिक ने मुझसे 18-19 ओवर बल्लेबाजी करके स्कोर को 185 के आसपास पहुंचाने के लिए कहा था। 16वें ओवर के बाद हमारी बातचीत स्कोर को और आगे ले जाने की हुई। अंतिम ओवर का फायदा उठाना महत्वपूर्ण होता है।”

मैं अपनी बल्लेबाजी का लुप्त उठा रहा हूं। यह उस काम के बारे में भी है जो आप अभ्यास सत्र में करते हैं। यहां आकर, पूरा खेल खेलना और सीरीज में 1-0 से आगे होना अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि जो हो रहा था उसके बारे में मैंने बहुत ज्यादा नहीं सोचा। बस मेरा गेम प्लान था और इसने अच्छा काम किया।

7 छक्के और 11 चौके उड़ाकर लगाया शानदार शतक

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान सात गगनचुंबी छक्के और 11 चौके उड़ाकर 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के शानदार प्रदर्शन किया था।

सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। इसके लिए उन्हें विराट कोहली की तारीफ भी मिली है। सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके जैसा कोई नहीं है।

गौरतलब है कि टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया है। भारत से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम मुकाबले में 126 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड की तरफ से केवल केन विलियमसन (Kane Williamson) ने ही संघर्ष किया उन्होंने 52 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 61 रन बनाए। जबकि डिवॉन कन्वे ने भी 25 रनों का योगदान दिया। हालांकि, वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बगैर खेले रद्द किए जाने का फैसला किया गया था।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता