टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम को 56 रनों से बड़ी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन लाजवाब रहा।
मुकाबले में नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच के बाद मुकाबले में भारत को जीत मिलने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। Suryakumar Yadav ने 25 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाकर 51 रनों की शानदार पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने खोला राज, बताया मैदान पर क्या हुई थी कोहली से बात
For his superb batting display, @surya_14kumar bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Netherlands to seal their 2⃣nd win of the #T20WorldCup. 👏👏 #INDvNED
Scorecard 👉 https://t.co/Zmq1ap148Q pic.twitter.com/4ocyzx7i3k
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
204 के स्ट्राइक रेट से 51 रन की शानदार पारी खेलने के बाद Suryakumar Yadav ने कहा कि “मैंने यहां पर बल्लेबाजी का आनंद लिया। विराट के साथ साझेदारी का आनंद लिया। जब मैं मैदान पर गया तो उस समय विराट भाई ने मेरे से बस इतना कहा कि आप जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, उसी तरह से बैटिंग करते रहो। इसलिए मैंने सिर्फ अपने आप को व्यक्त किया। सभी को यहां आकर और हमारा समर्थन करते हुए देखकर अच्छा लगा.”
अपनी बात को जारी रखते हुए सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि “मेरी पत्नी भी आसपास है इसलिए यह भी एक बड़ा सहारा है. विकेट थोड़ा दो-गति वाला है, यह बचाव के लिए एक अच्छा स्कोर है। (विराट कोहली के बल्लेबाजी पर) वह आश्चर्यजनक रूप से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह बस अपनी दिनचर्या और प्रक्रियाओं पर टिके हुए हैं। मैं वास्तव में उनके साथ बल्लेबाजी करने का आनंद ले रहा हूं।”
ये भी पढ़ें- भारत vs नीदरलैंड मैच में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल तो रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
सूर्यकुमार यादव ने लगाया दमदार पचासा
पिछले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद Suryakumar Yadav ने आज के मैच में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ़ 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 51 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार साझेदारी भी की।
सूर्यकुमार यादव के अलावा मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक लगाए। विराट कोहली ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली तो वही रोहित शर्मा के बल्ले से 39 गेंदों पर 53 रन निकले।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम अपना लगातार दूसरा T20 मुकाबला जीत चुकी। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए बल्ले से जबरदस्त योगदान दिया। नीदरलैंड्स को हराने के बाद भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में 30 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर होगी।
ये भी पढ़ें- IND vs NED : कोहली ने बरपाया कहर तो सूर्या ने जड़ी 25 गेंद में फिफ्टी, भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 का लक्ष्य