IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम ने 168 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया की सीरीज जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट की नंबर वन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में शुभमन के स्थान पर राहुल त्रिपाठी को गेम चेंजर कहा है।
शुभमन गिल ने तीसरे टी20 मुकाबले में 126 रनों की नाबाद पारी खेली है लेकिन जिस दौरान ईशान किशन आउट होकर पवेलियन लौटे उस समय का सारा प्रेशर राहुल त्रिपाठी ने 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर हैंडल किया था।
राहुल त्रिपाठी ने सिर्फ 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाकर 44 रनों की तूफानी पारी खेली थी। मुकाबला संपन्न होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल त्रिपाठी के साथ अपनी एक फोटो लगाकर उन्हें गेम चेंजर की संज्ञा दी है।
इंस्टा स्टोरी में लगाई इनकी तस्वीर
आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव ने जो इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है उसमें उनके साथ शुभमान गिल की भी एक फोटो है। जिसमें उन्होंने खास शब्द लिखे हैं। सूर्य कुमार यादव के बल्ले से कीवी टीम के खिलाफ नाबाद 126 रनों की पारी आई थी। t20 फॉर्मेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा यह बनाया गया बेस्ट स्कोर है।
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: 126 जड़ने से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, शुभमन गिल ने खोला राज
भारत में खड़ा किया था 234 रनों का विशाल स्कोर
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 234 रन लगाए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा गिल ने 126 रनों का योगदान दिया था जबकि राहुल त्रिपाठी ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
66 रनों पर सिमट गई मेहमान टीम
भारत द्वारा मिली 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 66 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट हासिल किए। उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी को दो-दो विकेट मिले। अब भारतीय टीम आगामी 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।
ये भी पढ़ें : “बस उसको कंट्रोल में कर लोगे तो दुनिया पर राज करोगे…”, मोहम्मद शमी ने उमरान मलिक को दी ये खास सलाह