भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज संपन्न हो गई है। इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया है।
तीसरे t20 मुकाबले में शानदार शतक की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने मुकाबले के बाद हम बयान दिया है। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए बीते साल यानी कि 2022 में t20 फॉर्मेट के क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए थे।
2023 के अपने पहले मुकाबले में असफल रहने के बाद सूर्यकुमार यादव के बल्ले से लगातार कहर देखने को मिल रहा है। उन्होंने सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में 51 गेंदों पर धुआंधार 112 रनों की पारी खेली है। इस पारी में वह नाबाद पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 में वापसी हो सकती है मुश्किल? राहुल द्रविड़ ने किया इशारा
सेंचुरी बनाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया ऐसा रिएक्शन
भारत के तेज तरार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे t20 मुकाबले में शतक जड़ने के बाद ब्रॉडकास्टर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “जिस तरह से पारी चली उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनकर कप्तान ने बल्लेबाजों पर भरोसा दिखाया।”
360 डिग्री का शॉट कैसे खेलते हैं? दिया मजेदार जवाब
मुकाबले में शतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि 360 डिग्री का शॉट कैसे खेलते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “कुछ शॉट पहले से ही तय होते हैं। तो मैं पिछले 1 साल से खेल रहा हूं और मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं। 2022 का फॉर्म जा चुका है यह 2023 में एक नई शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन जारी रखूंगा।”
t20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है सूर्या
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं।
दूसरी तरफ अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में भारत के रोहित शर्मा ने 4 शतक लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव तीन शतक लगा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव चेक रिपब्लिक के दाविजी, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के बाद दुनिया के पांचवी बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है।