मैच से पहले बुखार से जूझ रहे थे Suryakumar Yadav, रात 3 बजे लिया ये फैसला और बदल दिया रूख

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का बल्ला मौजूदा समय में जमकर आग उगल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में Surya Kumar Yadav ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हैं 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के लगाकर धमाकेदार अंदाज में 69 रन कूट डाले। उन्होंने 192 के स्ट्राइक रेट से अपनी यह पारी खेली।

Surya Kumar Yadav के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया गया। Surya Kumar Yadav के अलावा भारत के लिए विराट कोहली ने भी 63 रन बनाए। ऐसे में भारत आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा।

मुकाबले से पहले बुखार से परेशान थे सूर्या

मेहमान टीम को 2-1 से टी-20 सीरीज में पराजित करने के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल (Axar Patel) का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में Surya Kumar Yadav कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि मौसम बदला था।

मुझे बुखार (Fever) था और पेट दर्द था। मैंने 3 बजे डॉक्टर और फीजियो से बातचीत की और कहा मुझे कोई भी गोली दो, लेकिन ठीक करो। अगर यह विश्व का फाइनल होता तो क्या होता। ऐसे में हर हालत में मैच मिस नहीं कर सकता।

अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव के मजाक में कही यह बात

Axar Patel

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक एवं तीसरे टी-20 मुकाबले में 3 विकेट हासिल करने वाले और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने वाले अक्षर पटेल वीडियो में सूर्यकुमार यादव से कहते हैं कि आपने जो दवाई ली है मुझे भी बताओ मैं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकूं।

जवाब में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मेरा काम होता है कि मैं खुद को मैदान पर जाकर साबित करूं। अगर आप 75% अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा है। आपको बताते इन्हें सूर्या कुमार यादव ने पहले मुकाबले में 46 रनों की पारी खेली थी जबकि आखिरी मुकाबले में उन्होंने 69 रन बनाए।

28 को अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 खेलेगी भारतीय टीम

Team India

ऑस्ट्रेलिया का T20 में 2-1 से परास्त करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का सामना करेगी। 28 सितंबर को भारत का पहला T20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ हैं।

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप से पहले भारत की अंतिम टी-20 सीरीज है। सूर्यकुमार यादव अब तक भारत के लिए 31 मुकाबले खेल कर 29 इनिंग्स में कुल 926 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली ने रचा इतिहास तो सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, तीसरे T20 में बने कुल 15 रिकाॅर्ड