गुरुवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाना है। वहीं इस मैच को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है। खबर है कि गुरुवार को इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, India vs England, 4th T20 सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ रही है। ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में चौथा टी20 जीतना पड़ेगा। अभी तक खेले गये मैच में केएल राहुल की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है। केएल राहुल ने 3 मैचों में सिर्फ 1 रन ही बना सके हैं। वहीं अब अनुमान लगाया जा रहा है कि केएल राहुल को बाहर कर सूर्यकुमार यादव को दोबारा मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार को दूसरे टी20 में डेब्यू कराने के बाद बिना खिलाए ही तीसरे टी20 से बाहर कर दिया गया था।
वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया केएल राहुल की जगह इशान किशन से एक बार फिर ओपनिंग कराएगी। रोहित शर्मा उनके ओपनिंग पार्टनर होंगे। इसके बाद विराट कोहली एक बार फिर तीसरे नंबर पर खेलेंगे। फिर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर का खेलना तय लग रहा है। सूर्यकुमार यादव को छठे नंबर पर मौका दिया जा सकता है। सातवें नंबर पर हार्दिक पंड्या, और फिर वॉशिंगटन सुंदर भी होंगे। शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल का खेलना भी तय ही माना जा रहा है। वैसे युजवेंद्र चहल की जगह अगर अक्षर पटेल को मौका मिले तो गेंदबाजी और मजबूत हो सकती है क्योंकि चहल तीनों टी20 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
आपको बता दें, भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल है।