रणजी ट्रॉफी में चला सूर्यकुमार यादव के बल्ले का जादू, जड़ दिया तूफानी अर्धशतक

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। जिसमें हैदराबाद बनाम मुंबई का मुकाबला खेला जा रहा है।

इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 54 रन बनाते हुए अपने अर्धशतक पूरा किया। वही मैच में सूर्यकुमार यादव ने कुल 90 रन बनाए। मैच में ओपनिंग करते हुए पृथ्वी शॉ 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर ही आउट हो गए।

वहीं पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने फिर शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- Ind W vs Aus W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों जीता हुआ मैच गवांया

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने इच्छुक

हाल ही में एक इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने की इच्छा का भी खुलासा किया था। पिछले 12 महीने में SKY के नाम से जाने जाने वाले सूर्या सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने टी-20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए T20 रैंकिंग में टॉप पर भी आए थे वहीं सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी में जमकर बरस रहे हैं बता दें कि सूर्यकुमार यादव लगभग 3 वर्षों से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं साल 2020 में फरवरी में वह मुंबई की ओर से आखरी बार रणजी ट्रॉफी में खेले थे।

एक इंटरव्यू में सूर्या ने बताया था कि मैंने हमेशा से भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलने का सपना देखा है जब आप अपने स्टेट के लिए खेलना शुरू करते हैं तब आप रेड बॉल से उसकी शुरुआत करते हैं जिसके बाद आप धीरे-धीरे सफेद गेंद के टीम में भी आ जाते हैं। मेरा मानना है कि यह खेल का सबसे बेहतरीन प्रारूप है तथा इसका मैंने काफी ज्यादा लुत्फ भी उठाया है।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने से पहले सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी में अपना करियर शुरू किया था।

वहीं शुरू से ही सूर्यकुमार यादव का भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलने का सपना रहा है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था परंतु जल्द ही उन्हें भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है.

सूर्यकुमार यादव इस साल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वही वनडे में सूर्यकुमार यादव इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बता दे कि इस साल सूर्यकुमार यादव ने 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने मात्र 26 की औसत से 260 रन ही बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1 अर्धशतक ही देखने को मिला। हालांकि सूर्यकुमार यादव का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है उन्होंने 77 मैच में 129 पारियों खेलते हुए कुल 5326 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव बल्ले से बरपाएंगे कहर, पृथ्वी शाॅ के पास सुनहरा मौका, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में दिखेगा धमाल