टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 1 घरेलू मैच के दौरान अपना रौद्र रूप दिखाया है। उन्होंने इस मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी मजबूत पेश कर सकते हैं।
भारतीय टीम का यह धाकड़ बल्लेबाज मुंबई में खेले गए पुलिस इनविटेशन सील क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 249 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 152 गेंदों का सामना भी किया।
चौकों -छक्कों से बनाए 178 रन
Outstanding innings by Surya Bhai Today🔥💙 | @surya_14kumar#Suryakumaryadav #OneFamily pic.twitter.com/y39yoUGbjx
— Mumbai Indians FC™ (@mumbaiindian_fc) December 24, 2021
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान 37 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। सूर्यकुमार यादव अपनी इस पारी के दौरान 178 रन चौकों छक्कों के जरिए बनाएं।
सूर्यकुमार यादव ने पुलिस इनविटेशन सील क्रिकेट टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना के लिए खेलते हुए पायड सपोर्ट क्लब के विरुद्ध यह धमाकेदार पारी खेली। 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खेले जाने वाले इस मुकाबले में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना क्लब टीम ने पहली इनिंग्स में 9 विकेट गंवाकर 524 रन बना लिए हैं।
Outstanding Innings by @surya_14kumar 249 off 152 Balls with 37 fours & 5 sixes (SR 163.82) against Payyade Sports Club in Police Invitation Shield Cricket Tournament 2021-2022 FINAL #Cricket #suryakumaryadav @mipaltan pic.twitter.com/KyGeGLwFwN
— Mayank Pandey 🇮🇳 (@MayankP44023549) December 24, 2021
भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने इस मुकाबले के दौरान दो बड़ी साझेदारिया भी की। सबसे पहले उन्होंने मुंबई के आदित्य तारे के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रन जुटाए। जबकि पांचवें विकेट के लिए सचिन यादव के साथ मिलकर 209 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को आतिफ अतरवाला ने आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।
साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में हो सकता है चयन
भारत के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए चुने जा सकते हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है। 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। मगर वनडे टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता वनडे सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार कर सकते।