IND vs SL : समझ से परे कप्तान रोहित शर्मा का फैसला, मैच विनर खिलाड़ी को किया पहले वनडे से बाहर

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच आज ओडीआई सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा हैं। श्रीलंका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं।

इस मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई हैं। टीम का नेतृत्व भारत के पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने इस मैच विनर को नहीं दिया मौका, हाल में टी20I सीरीज जीतने में दिया था अहम योगदान 

जहाँ मोहम्मद शमी की काफी समय बाद टीम में वापसी हुई हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग एलेवेन में मौका नहीं मिला हैं। जबकि हाल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से ग़दर मचाया था।

ये भी पढ़ें-तैयार हो रहा एक और सूर्यकुमार यादव जैसा बिगर हिटर, खड़े खड़े लगाता है छक्के, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को इन फॉर्म बल्लेबाज को प्लेइंग एलेवेन में मौका न देना समझ से परे हैं। यादव अच्छी गति से रन बनाते हैं। साथ ही अपना विकेट यूँ ही नहीं देते है।

वह अपनी बल्लेबाजी शैली से हमेशा विपक्षी टीम को दबाव में रखते हैं। जिससे विपक्षी गेंदबाज लय नहीं पकड़ पाते।

सूर्यकुमार के आंकड़े, आगमी वर्ल्ड कप में भारत टीम के लिए साबित हो सकते है एक्स फैक्टर 

उनके हाल की आंकड़े की बात करे तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।

ODI में उनकी आंकड़ों की बात करे तो 16 मैच में उनके नाम 384 रन हैं। जिस में दो अर्धशतक शामिल हैं। इस साल जब वर्ल्ड कप होने वाला हैं , तो ऐसे में टीम को किसी भी तरह इस मैच विनर की प्लेयिंग एलेवेन में जगह बनानी होगी।

यादव वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। पर इसके लिए उन्हें इस साल शुरुआत में ODI में भरपूर मौके देने होंगे। फ़िलहाल तो श्रीलंका के खिलाफ पहले ओडीआई में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह न देने का फैसला समझ से परे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : पहले वनडे में श्रीलंका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए कई बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11