समझ से परे कप्तान रोहित शर्मा का फैसला, वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को दूसरे टेस्ट से किया बाहर

नई दिल्ली में आज, 17 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिय से टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज के मुकाबले में टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया में अंतिम 11 में श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है।

समझ से परे कप्तान रोहित शर्मा का फैसला

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े बिग हिटर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता कप्तान रोहित शर्मा ने दिखा दिया है। उनको बाहर किए जाने का फैसले कई किकेट फैंस को रास नहीं आया है। सूर्यकुमार यादव भले ही कम टेस्ट क्रिकेट खेले हो, लेकिन उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी की क्षमता टी20 और वनडे क्रिकेट में दिखा चुकी है।

सूर्यकुमार यादव न सिर्फ तेजी से रन बनाने में माहिर जाने जाते है। बल्कि वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने की भी क्षमता रखते है।

ये भी पढ़ें- साल 1983 और 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की बेस्ट संयुक्त प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

सूर्यकुमार यादव के पास भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तरह बड़े शाॅट्स खेलने की क्षमता मौजूद है, लेकिन इन सबके बावजूद उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर किए जाने का फैसला कप्तान रोहित शर्मा का समझ से परे नजर आ रहा है।

ऐसा रहा सूर्यकुमार यादव का अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने अर्न्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 48 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 46 के औसत से 1675 रन बना चुके हैं।

वहीं सूर्यकुमार यादव ने अर्न्तराष्ट्रीय वनडे में अब तक कुल 20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 433 रन बना चुके हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए एक बड़ा बदलाव, यहां जानें प्लेइंग इलेवन