“जिस तरह से वो बल्लेबाजी की, मेरा नंबर 4 खतरे में है” महज 8 रन पर आउट होने पर सूर्यकुमार यादव की आयी प्रतिक्रिया

तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मैच में भारत को साउथ अफ्रीका से 49 रन से मात मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने बोर्ड पर 227 रन लगाए। वहीं भारत की टीम 178 रन पर ऑल आउट हो गई।

हालांकि टीम इंडिया शुरूआत के दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी। ऐसे में आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर सीरीज 1-2 पर पहुंचा दी।

49 रनों से मिली टीम इंडिया को हार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला, हालांकि भारत की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो दिनेश कार्तिक रहे, जिन्होंने 21 गेंद पर 46 रन की अहम पारी।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 8 रन और अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दीपक चाहर ने 17 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 5 रन और उमेश यादव ने 17 गेंद पर 20 रन की पारी खेली। भारत की टीम 178 रन पर ऑल आउट हो गई।

वहीं इसके पहले टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की तरफ क्विंटन डि कॉक ने 43 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसके अलावा राइली रूसो ने टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 48 गेंद में 208 के स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया। वहीं टी. स्टब्स ने 18 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मैच में भारत को साउथ अफ्रीका से 49 रन से मात मिली।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे T20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रोहित शर्मा के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड

प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सूर्यकुमार यादव को मिला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सूर्यकुमार यादव को चुना गया। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाए और कुल 119 रन बनाए।

जानिए क्या बोले सूर्यकुमार

तीसरे टी20 मैच के बाद दिए गए इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव बोले

“वास्तव में नहीं, मैंने आँकड़ों की जाँच नहीं की। लेकिन मुझे लगता है कि यह खेल की मांग थी। मेरे दोस्त ये चीजें (आंकड़े और नंबर) व्हाट्सएप पर भेजते हैं, मैं इसपर ज्यादा गौर नहीं करता। मैं बस अपने खेल आनंद लेना चाहता था।

मैच के दौरान मुझे एक थोड़ा रूककर खेलना पड़ा और दिनेश कार्तिक के साथ साझेदारी बनानी पड़ी, लेकिन सच पूछिए तो आज यह बेहतर नहीं हो सका। दिनेश कार्तिक को कुछ समय के खेल की जरूरत थी और मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मेरा नंबर चार खतरे में है, हालांकि मैंने इस बारे में ज्यादा सोचा नहीं है लेकिन कुछ तो करना होगा।”

ये भी पढ़ें- IND vs SA: 49 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद छलका Rohit Sharma का दर्द, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार