14 करोड़ के खिलाड़ी को मिली चैंपियन टीम की कमान, अर्शदीप और अश्विनी जैसे स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल

T20 फॉर्मेट के आधार पर खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) की शुरुआत 23 नवंबर से होनी है। इस टूर्नामेंट के लिए हाल ही में पंजाब टीम की घोषणा हुई है। बीते गुरुवार को टीम घोषित करते हुए टीम मैनेजमेंट ने तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम का कप्तान बनाया है। जबकि रमनदीप सिंह,नमन धीर और अर्शदीप सिंह जैसे नामी चेहरों भी टीम में चुने गए हैं।

पिछले साल की चैंपियन है पंजाब

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में पंजाब की टीम ने ट्रॉफी जीती थी। मनदीप सिंह पिछले सीजन में पंजाब का नेतृत्व कर रहे थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में पंजाब की टीम ने बड़ौदा को 20 रनों से पराजित किया था। हालांकि, इस बार मनदीप सिंह को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

आईपीएल से चमके और टीम इंडिया में मिली जगह

अभिषेक ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी। उन्हें इस दमदार परफॉर्मेंस के बलबूते टीम इंडिया में भी डेब्यू का मौका मिला था। अब उन्हें पंजाब की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपना कप्तान बनाया है।

गौरतलब है कि धुआंधार ओपनर अभिषेक आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) द्वारा रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों में से एक थे। अभिषेक शर्मा को हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

ये खिलाड़ी भी हैं टीम का हिस्सा

तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चाहेंगे कि वे अपने नेतृत्व में पंजाब की टीम को चैंपियन बनाएं। पिछले सीजन में पंजाब मनदीप के कप्तानी में चैंपियन बनी थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए अनमोलप्रीत सिंह,नेहाल वढेरा, हरप्रीत बराड़,शोराब धालीवाल और प्रभसिमरन सिंह को टीम में जगह मिली है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए पंजाब की टीम-

अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, सलिल अरोड़ा, मयंक मारकंडे, जसिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, सोहराब धालीवाल, अश्विनी कुमार , नमन धीर, हरनूर सिंह पन्नू।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, पर्थ टेस्ट में पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड