अर्जुन तेंदुलकर बुरी तरह फ्लाॅप, 228 के स्ट्राइक रेट से श्रेयस अय्यर ने ठोकी धमाकेदार सेंचुरी, पृथ्वी शाॅ की टीम जीती

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई की टीम ने गोवा को रोमांचक मैच में हरा दिया है। SMAT के ग्रुप- E के मैच में गोवा के सामने मुंबई की टीम थी।

मुंबई की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गोवा के खिलाफ इस मुकाबले में दमदार शतक लगाया है। मुंबई की टीम भले ही इस मुकाबले को 26 रन से अपने नाम करने में सफल रही लेकिन गोवा की टीम की परफॉर्मेंस ने भी सबको प्रभावित किया।

गोवा की तरफ से मैदान पर उतरे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए इस मैच में गोवा की टीम ने टॉस अपने नाम करके पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

ऐसे में मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 250 रन लगाए। मुकाबला में मिले बड़े स्कोर का पीछा करते हुए गोवा की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 224 रन बना डाले थे। हालांकि, गोवा की टीम मुकाबले में जीत से काफी दूर रह गई।

श्रेयस का शानदार शतक

गोवा के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक पारी खेली है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 57 गेंद का सामना करते हुए 10 छक्के और 11 चौके उड़ा डालें। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 130 रन बनाए। शम्स मुलानी ने 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ ने 33 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला। गोवा के लिए इस मैच में सबसे अधिक 2 विकेट दर्शन मिसाल ने चटकाए। अर्जुन तेंदुलकर ने 4 ओवर में कुल 48 रन खर्च किए, मगर उनके हिस्से एक भी विकेट नहीं आया।

गोवा ने की फाइट मगर जीत की मंजिल तक नहीं पहुंची

मुंबई द्वारा मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की टीम मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 224 रन लगा पाई। गोवा की तरफ से सुयांश प्रभुदेसाई ने 36 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 52 रन का योगदान दिया। दूसरी तरफ विकास सिंह ने 47 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज इशान गाडेकर ने महज़ 16 गेंद पर 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर गेंद और बल्ले से पूरी तरह विफल रहे। बल्लेबाजी में मौका मिलने पर उनके बल्ले से चार गेंद पर 9 रन निकले।

मुंबई के लिए इस मुकाबले में सूर्यांश शेडगे और रॉयस्टन डायस ने 2- 2 विकेट हासिल किया और शार्दुल ठाकुर को 1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, 104 रन पर ढेर हुए ऑस्ट्रेलिया, भारत ने बनाई 46 रन की बढ़त