दिल्ली में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने विदर्भ को हरा दिया है। मनीष पांडे की अगुवाई वाली कर्नाटक की टीम ने बेहद करीबी मुकाबले में विदर्भ को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।
कर्नाटक की तरफ से मनीष पांडे, रोहन कदम की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनर गेंदबाज केसी करिअप्पा की गेंदबाजी की बदौलत कर्नाटक की टीम विदर्भ को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि कर्नाटक के गेंदबाज दर्शन नाल्कंडे ने 4 गेंदों पर 4 विकेट झटक कर विदर्भ को मैच में वापस ला दिया था।
इस मुकाबले से पहले तमिलनाडु की टीम ने हैदराबाद एक तरफा मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली टॉस जीतकर विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करने का न्योता कर्नाटक की टीम को दिया।
इसके बाद कर्नाटक के ओपनरों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज रोहन कदम ने 87 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान मनीष पांडे ने अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाए। हालांकि कर्नाटक के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया। मगर सलामी बल्लेबाजों द्वारा 15 ओवर में जोड़े गए 132 रनों की बदौलत कर्नाटक की टीम ने विदर्भ को 177 रनों का लक्ष्य।
अभिमन्यु मिथुन भी कर चुके हैं कुछ ऐसा कारनामा
Hat-trick ✅
4⃣ successive wickets ✅
Last-over heroicsDO NOT MISS this sensational bowling display from Vidarbha’s Darshan Nalkande. 🔥 🔥 #KARvVID #SyedMushtaqAliT20 #SF2
Watch 🎥 🔽https://t.co/c67NIyQBBx pic.twitter.com/EjrXET1AVK
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 20, 2021
विदर्भ के गेंदबाज दर्शन नालकांडेने अपने चौथे ओवर में 4 गेंदों पर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। बता दें, दर्शन नालकांडे ने अपनी दूसरी गेंद से जलवा दिखाना शुरू किया और सबसे पहले उन्होंने अनिरुद्ध जोशी को चलता किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर युवा तेज गेंदबाज ने बीआर शरथ को शून्य के स्कोर पर निपटाया।
उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर जगदीश सुचित को आउट कर हैट्रिक लिया। लेकिन दर्शन नालकांडेइतने में खुश होने वाले नहीं थे और पांचवीं गेंद पर उन्होंने अभिनव मनोहर को आउट कर इतिहास रच दिया।
गौरतलब है कि अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। दर्शन नालकंडे के इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से भारतीय चयनकर्ता भी काफी प्रभावित हुए। माना जा रहा है कि अगर दर्शन नालकंडे का ऐसा ही आने वाले समय में प्रदर्शन देखने को मिलेगा तो हो सकता है आने वाले समय में वे टीम इंडिया में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यहां देखें वीडियो
— Simran (@CowCorner9) November 20, 2021
22 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने हैदराबाद की टीम को एकतरफा आठ विकेटों की करारी मात दी थी। T20 फॉर्मेट के आधार पर खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 22 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है तीसरे टी20 में मौका, जानिए किस पोजीशन पर कर सकते हैं बल्लेबाजी
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी दोनों टीमें साल 2019 के टूर्नामेंट में आमने-सामने हो चुकी हैं। जिसमें कर्नाटक की टीम ने 1 रन से बाजी मारी थी। वहीं तमिलनाडु को उपविजेता के रूप में टूर्नामेंट से अपना सफर समाप्त करना पड़ा था।