ड्वेन ब्रावो का बल्ला खामोश, गौतम गंभीर के टीम के खिलाड़ी ने खड़े खड़े ठोके 4 छक्के, नुरुल हसन की टीम हारी

बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी कि बीपीएल (BPL) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स की टीम ने रंगपुर राइडर्स को मात देकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। रंगपुर राइडर्स को इस मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर की टीम ने 19 रनों से पराजित किया है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली सिलहट स्ट्राइकर ने अपने 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 182 रनों का पहाड़ जैसा इसको लगाया था। जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली रंगपुर राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर सिर्फ 163 रन ही बना सकी और ऐसे में उसे 19 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

रंगपुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए किया था आमंत्रित

क्वालीफायर मुकाबले में रंगपुर राइडर्स की टीम ने पहले बैटिंग के लिए सिलहट स्ट्राइक कंस को आमंत्रित किया था। सिलहट के लिए मुकाबले में तोहिद हरदोय और नजमुल संतो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। नजमुल 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरी तरफ तोहिद 25 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने के बाद भी सिलहट के बल्लेबाजों ने रन गति को बनाए रखा।

मुर्तजा ने 28 और जाकिर हसन ने 16 रनों का योगदान दिया। आखिर में बल्लेबाजी के लिए आए थिसारा परेरा और जॉर्ज लिंडे ने 21-21 रनों का योगदान दिया। चल हट की टीम निर्धारित 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगाने में कामयाब हुई थी। मुकाबले में रंगपुर राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा दो-दो विकेट हसन महमूद और दासन शनाका को मिले ।

ये भी पढ़ें :IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, अब बल्ले से मचाया कोहराम और अपनी टीम को बना दिया इंटरनेशल टी20 लीग का चैंपियन

लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत गड़बडाई

मुकाबले में 182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स की टीम ने सबसे पहले बिलिंग्स का विकेट खो दिया। और यहां से एक-एक करके खिलाड़ी पैवेलियन लौटने शुरू हो गए। रंगपुर के लिए रोनी तालुकदार ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जबकि निकोलस पूरन, जो आईपीएल में गौतम गंभीर की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हैं, ने 30 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने खड़े खड़े 4 छक्के भी जड़ दिए। वहीं कप्तान नुरुल हसन ने 33 रनों का योगदान दिया, हालांकि इसके बावजूद टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

सिलहट स्ट्राइकर्स के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट ल्युक वुड को मिले। वहीं, रुबेल हुसैन और तंजीम हसन को दो-दो विकेट मिले। बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 16 फरवरी को सिलहट स्ट्राइकर्स और कॉमिल्ला विक्टोरियंस के मध्य खेला जाना है।

ये भी पढ़ें :पूरी टीम हुई फेल, अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर और सनराइजर्स को दिला दिया साउथ अफ्रीका T20 लीग का खिताब