T20 Blast 2022: टी20 ब्लास्ट में शनिवार की रात एक इतिहास रचा गया है, जिसकी इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। बीती रात समरसेट की टीम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने और सबसे बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही।
वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसो ने महज 36 गेंदों में 93 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके जमाए।
अपनी पारी में रिली रोसो का स्ट्राइक रेट 258.33 का रहा। करीब 55 मिनट क्रीज पर टिके रिली रोसो ने अपनी पारी से तबाही मचा दी थी। रिली ने पारी के 15वें ओवर में 5 छक्के भी लगाए थे। इस ओवर में कुल 34 रन बनाए।
इसके साथ ही रिली रोसो टी20 ब्लास्ट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। इस खिलाड़ी ने टी20 ब्लास्ट 2022 में अब तक 15 मैचों में 50.00 के औसत और 197.36 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं। वह इस सीजन 600 रन बनाने वाले अब तक के इकलौते बल्लेबाज हैं। ज्ञात हो कि रिली रोसो 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे थे।
देखें वीडियो
WOW 😳
Rilee Rossouw scoring 3️⃣4️⃣ runs from an over 💪#Blast22 pic.twitter.com/3TY0uGnj58
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 9, 2022
T20 Blast 2022 : डर्बीशायर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया
टांटन स्थित द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले गए टी20 ब्लास्ट के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में डर्बीशायर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी मैच में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड बर्मिंघम बीयर्स के नाम था। बर्मिंघम बीयर्स ने इसी सीजन 17 जून को नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर 261 रन बनाये थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशायर की टीम 11.2 ओवर में सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई। समरसेट की ओर से पीटर सिडल ने 2 ओवरों में 10 रन और बेन ग्रीन ने 2.2 ओवर में 17 रन देकर 3-3 विकेट झटके। लेविस ग्रेगोरी ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। डर्बीशायर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। इस तरह समरसेट ने 191 रन से जीत हासिल की।
यह टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बर्मिंघम बीयर्स के नाम था। टीम ने 24 जून 2022 को वॉरेस्टरशायर के खिलाफ मैच में 144 रन से जीत हासिल की थी। समरसेट ने 52 गेंदें शेष रहते यह मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही समरसेट ने टी20 ब्लास्ट 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब टाम का 16 जुलाई 2022 को दूसरे सेमीफाइनल में हैम्पशायर से सामना होगा।