T20 Blast final : इंग्लैंड मे खेले गये टी20 ब्लास्ट के फाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जो शायद ही किसी क्रिकेट प्रेमी ने अब तक के क्रिकेट इतिहास में देखा होगा। ये मैच जिस किसी ने भी देखा, वह इस पर यकीन ही नहीं कर पा रहा। सब के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ये हुआ क्या और कैसे।
टी20 ब्लास्ट का फाइनल मुकाबला बीती रात लंकाशायर और हैंपशायर के बीच खेला गया। ये मैच बिल्कुल ही फील्मी अंदाज में खत्म हुआ। मैच में एक टीम और पूरा स्टेडियम जीत से पहले ही जीत का जश्न मनाने लगी। चीम के सदस्यों ने न दांये देखा ना बांये, बस खुशी से कूद पड़े, लेकिन उनकी ये खुशी पल भर में फुस्स हो गयी, जब उनकी नजर अंपायर की तरफ गयी। अंपायर के फैसले ने टीम मेंबर्स के चेहरे का रंग ही गायब कर दिया।
T20 Blast final : हैम्पशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की
इस मैच में हैम्पशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, जिसके जवाब में उतरी लंकाशायर की टीम को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। ओवर की पहली गेंद पर टाम हार्टली ने 1 रन लिया। दूसरी गेंद पर ल्युक वुड ने 2 रन और तीसरी गेंद पर 1 रन लिया। चौथी गेंद ल्युक वुड रन लैने दौड़े, लेकिन वे रन आउट हो गए।
5वीं गेंद पर रिटर्ड ग्लीसन ने 2 रन लिए। इसके बाद अब लंकाशायर की टिम को लास्ट बॉल पर 5 रनों की दरकार थी। छठी गेंद पर एलिस की गेंद पर ग्लीसन बोल्ड हो गये, जिसके बाद हैंपशायर की पूरी टीम जीत का जश्न मनाने लगी। किसी ने भी अंपायर की तरफ नहीं देखा। अंपार उस वक्त नो बॉल का इशारा कर रहे थे। बाद में जब टीम मेंबर्स की नजर अंपायर पर पड़ी तो सभी की आंखें खुली की खुली रह गयी। ओवर की लास्ट बॉल नो बॉल थी। इसके बाद एलिस दुबारा बॉल करने आये और मुकाबला अपनी टीम के नाम किया।