कंगारुओं ने ख़िताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए कीवियों को आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए।
कंगारुओं की टीम ने इस लक्ष्य को 7 गेंदे शेष रहते हुए हासिल कर लिया। कंगारुओं ने T20 फॉर्मेट का पहली बार खिताब अपने नाम किया है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम खिताब जीतने जीतने से चूक गई। न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में एक दिवसीय वर्ल्ड कप में भी मात दी थी। दूसरा मौका था जब किसी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थी।
आईसीसी ने शेयर किया जश्न मनाने का वीडियो
How’s your Monday going? 😅#T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC) November 15, 2021
पहली बार T-20 फॉर्मेट की चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। उनके खिलाड़ी अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं इसी क्रम में आईसीसी ने कंगारुओं के जश्न मनाने का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रिंक करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने पैरों से जूता निकालकर उस में बीयर डाल कर पी रहे हैं। आईसीसी द्वारा शेयर करें इस वीडियो में मैथ्यू वेड मार्कस स्टोइनिस सहित का अन्य खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में है परंपरा
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जूते में भरकर बीयर पीना एक परंपरा का हिस्सा है। इस रिवाज को ऑस्ट्रेलिया में “शुई” कहा जाता है। शूज़ में बीयर डाल कर पीने का रिवाज है मगर कुछ लोग जूते में वा’इन भी पीते हैं।
एक के बाद एक 3 फाइनल हार चुकी है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम लगातार आईसीसी विश्व कप में तीसरी बार फाइनल मुकाबले में पहुंची है मगर उसे हर बार हार का मुंह देखना पड़ा है। पहले 2015 का वनडे विश्व कप फिर 2019 वनडे विश्व कप और अब T-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हारकर न्यूजीलैंड फाइनल में हारने की हैट्रिक बना ली है।