अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने सुपर- 12 के अपने पहले ही मैच में शानदार खेल दिखाते हुए स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जिससे क्रिकेट फैंस की आँखें नम हो गयी. अफगानिस्तान टीम ने पूरे जज़्बे के साथ राष्ट्रगान गाया और अपने देश का झंडा भी फहराया. इस दौरान पूरी टीम के सदस्यों आँखें नम हो गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Emotional scenes for Afghans. Great to see the beautiful tricolor flag of Afghanistan 🇦🇫 on the world stage with the mesmerizing national anthem. Tears all around. #AFGvSCO #T20WorldCup pic.twitter.com/BwGxSY252D
— Mohsin Amin (@MohsinAmin_) October 25, 2021
ये वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियों में अफगान कॅप्टन मोहम्मद नबी अपने आंसू पोछते नज़र आ रहें हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘अफगानों के लिए यह भावुक कर देने वाला पल है. मंत्रमुग्ध कर देने वाले राष्ट्रगान के साथ वैश्विक मंच पर अफगानिस्तान के खूबसूरत तीन रंग वाले झंडे को देखकर बहुत अच्छा लगा. सभी की आंखों में आंसू थे.
पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह साहेल ने पाक को लिया निशाने पर
I salute the courage of our cricket heroes & their dediction to our national values.They sang the national anthem & hoisted our national flag in a very clear act of definace to Pak backed Taliban terror tyrany. Talib regime has no voice of its own & has a PM with no CV and voice https://t.co/gN5MhWS4Hu
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) October 25, 2021
अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह साहेल ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा,मैं अपने क्रिकेट हीरोज के साहस और हमारे राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को सलाम करता हूं. उन्होंने राष्ट्रगान गाया और पाकिस्तान समर्थित तालिबान आ’तंक’वादी अ’त्याचा’र के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया.’ तालिब शासन की अपनी कोई आवाज नहीं है और उसके पास बिना सीवी और बगैर आवाज वाला पीएम है.’
बेबस नज़र आई स्कॉटलैंड टीम
अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन बड़े अंतर से हराया। शारजाह में खेले गए इस मैच में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया जो बिलकुल सही भी साबित हुआ. अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर स्कॉटलैंड के सामने 190 का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। आफ्गानिस्तान तरफ से नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 59 रन और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 46 रन बनाये। अफगानिस्तान के विरुद्ध स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ सफयान शरीफ ने दो विकेट झटके।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की बजाय टीम में ईशान किशन को रखना चाहिए था, फिर कप्तान कोहली ने दिया ऐसा जवाब
मुजीब ने स्कॉटलैंड की आधी टीम को दिखाई पवेलियन की राह
जीत के लिए मिले 190 रनों के पीछा करते हुये स्कॉटलैंड टीम सभी विकेट खोकर महज़ 60 रन ही बना सकी. मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए उन्होंने 4 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड की आधी टीम पवेलियन की राह दिखाई। राशिद खान ने भी स्कॉटलैंड की कमर तोड़ने में कोई कसर छोड़ी राशिद ने महज 9 रन देकर 4 विकेट झटके।