संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप का 14 नवंबर को हुए फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट की करारी शिकस्त देकर पहली बार टी-20 का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
शान मार्श को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि उनके साथी खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। मगर अब डेविड वॉर्नर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के बाद शोएब अख्तर ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड किसी दूसरे खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मगर डेविड वॉर्नर को दे दिया गया।
अख्तर ने कहा यह खिलाडी था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस अवार्ड के असली हकदार पाकिस्तानी टीम के कप्तान ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम थे।
अख्तर ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की उन्होंने लिखा, “निश्चित रूप से अनुचित निर्णय।” शोएब अख्तर ने बाबर आजम को खिताब देने के पीछे का तर्क यह बताया कि उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं मगर खिताब उन्हें ना मिलकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद स्टील बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दे दिया गया।
ये भी पढ़ें- केन विलियमसन ने छिनी थी वार्नर से IPL कप्तानी! अब विश्व कप फाइनल में हरा चुकता किया अपना हिसाब
दोनों खिलाड़ी खेले शानदार
आईसीसी टी-20 विश्व कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम का सफर सेमीफाइनल में थम गया था। जबकि डेविड वॉर्नर की ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचकर ख़िताब भी जीतने में सफल रही। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो बाबर आजम ने छह मुकाबले खेलते हुए 303 रन बनाए।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126 के आसपास था। जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर थे उन्होंने सात मुकाबले खेलते हुए 289 रन बनाए थे।