डेविड वॉर्नर की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को T20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मैच में 7 विकेट से शिकस्त दे दी है। ऑस्ट्रेलिया अब तक अपने दोनों मैच जीत चुका है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 17ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
फॉर्म में लौटे डेविड वॉर्नर
काफी लंबी अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 65 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया। वॉर्नर के अलावा कप्तान एरोन फिंच 37 और स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 28 रन बनाए। एडम जांपा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एडम जांपा ने चार और गेंदबाजी करते हुए महज 13 रन देकर दो विकेट लिए।
रोनाल्डो भी कर चुके हैं कुछ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतने के बाद टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत से पहले डेविड वॉर्नर ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की तरह अपने सामने टेबल पर रखी ड्रिंक्स की बोतल को हटा दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले भी यूरो कप 2020 में प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने भी इसी कंपनी की सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को टेबल पर हटा दिया था और वहां पर मौजूद सभी लोगों से पानी पीने की अपील की थी। जिसके बाद सॉफ्ट ड्रिंक की कंपनी को काफी घाटा झेलना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- IndvsNZ: पाकिस्तान के खिलाफ बना था सबसे बड़ा विलेन, कहीं इस बार फिर न बढ़ा दें कोहली की मुसीबत
स्पॉन्सरशिप बनी वजह, वॉर्नर को वापस रखनी पड़ी सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतलें, देखें वीडियो
David Warner tries to do a Cristiano Ronaldo at presser, told to put Coca Cola bottles back
.
.
.#DavidWarner #CristianoRonaldo #cocacola pic.twitter.com/Y2MuxPs07m— RED CACHE (@redcachenet) October 28, 2021
डेविड वॉर्नर ने पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की तरह थी टेबल पर सामने रखी बोतलों को हटा दिया। लेकिन उसी दौरान अधिकारी ने उनसे बोतलें वापस टेबल पर रखने को कहा जिसे डेविड वॉर्नर ने स्वीकार करते हुए तुरंत बोतलें टेबल पर रख दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा अगर यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए काफी अच्छा है तो मेरे लिए भी है।