T20 World Cup 2022: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अब अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स से खेलेगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ बीते 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था। जहां पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। भारत के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 40 रन बनाने के साथ 3 विकेट हासिल किए थे।
दूसरी तरफ बांग्लादेश के हाथों नीदरलैंड्स को सुपर 12 के एक मुकाबले में 9 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। मौजूदा समय में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है। दूसरी तरफ नीदरलैंड भारतीय टीम को मुकाबले में कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल
27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से संबधित जानकारी यहां देखे (T20 World Cup 2022) :
टीम इंडिया और नीदरलैंड के बीच मैच कब खेला जाना है?
टीम इंडिया और नीदरलैंड की टीमें 27 अक्टूबर को आपस में भिड़ेंगी।
टीम इंडिया और नीदरलैंड के बीच सुपर- 12 चरण का मैच कहां खेला जाएगा?
टीम इंडिया और नीदरलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा।
भारत और नीदरलैंड में खेले जाने वाले मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 27 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 12.30 बजे से खेला जाना है।
टीम इंडिया और नीदरलैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखने को मिलेगी?
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप सुपर- 12 चरण के इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।
टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्वकप की इस मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखने को मिलेगी?
टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच 27 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
27 अक्टूबर के मुकाबले में आमने-सामने होने वाली दोनों टीमें इस प्रकार हैं (T20 World Cup 2022):
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
नीदरलैंड्स
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन ऐकरमैन, टॉम कूपर, बास डलीडे, ब्रैंडन ग्लवर फ्रेड क्लासेन, स्टीवन मायबर्ग, एन अनिल तेजा , मैक्स ओडाउड, टिम प्रिंगल, शारिज अहमद, लोगन वैन बीक, टिम वैन डर गुगटन, रूलॉफ वैन डर मर्व, पॉल वैन मीकरेन और विक्रमजीत सिंह।