दुबई में खेले जा रहे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की ट्राफी को जीतने को लेकर कयासों का दौर लगातार जारी है। अगर भारत की बात करें तो भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले को 10 विकेट से गंवा चुका है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है।
इंडिया नही खेलेगी फाइनल
ऐसे में क्रिकेट स्पेशलिस्ट माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। जिन पर गौर करना भी बेहद अहम हो जाता है। इसी क्रम में भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक भविष्यवाणी की है उनका साफ तौर पर मानना है कि टीम इंडिया इस संस्करण का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएगी।
ये भी पढ़े- कप्तान कोहली ने कर दी बड़ी गलती, रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर करना पड़ा भारी ?
ट्विटर पर की भविष्यवाणी
अगर बात करें 30 अक्टूबर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मुकाबले की तो इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद दिया। अंग्रेजों की इस जीत के बाद क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, टी-20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होते दिख रहा है। t20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होते दिख रहा है।” उनकी इस भविष्यवाणी से साफ हो गया है कि भारत 2021 के टी20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंचेगा। आकाश चोपड़ा द्वारा की गई भविष्यवाणी से साफ हो गया है की टीम इंडिया इस बार फाइनल तक का सफर नहीं तय कर पायेगी।
अंग्रेजों का शानदार प्रदर्शन जारी
T20 वर्ल्ड कप में ग्रुप वन में अंक तालिका में सबसे ऊपर मौजूद इंग्लैंड की टीम ने अब तक खेले अपने सभी तीन मैच जीत लिए हैं। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी थी जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से पीटा था और तीसरे मुकाबले में भी उस ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा 8 विकेट के अंतराल से हराया है। ऐसे में इंग्लैंड टीम का सेमीफाइनल तक का सफर काफी आसान लग रहा है।
पाकिस्तान भी है विजय रथ पर सवार
ग्रुप-टू में भारत जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाकर नंबर वन पर काबिज पाकिस्तान की टीम भी मौजूदा समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उसने अपने पहले मैच में भारत दूसरे में न्यूजीलैंड तथा तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को परास्त किया है। अगर पाकिस्तान की टीम इसी तरीके का प्रदर्शन जारी रखती है तो आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी आने वाले दिनों में सही साबित भी हो सकती है।