भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से मौजूदा भारतीय टीम को यूएई और ओमान में चल रहे टी 20 विश्व कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है। उनके अनुसार आईपीएल का अनुभव टीम को और टीमों की तुलना में विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बना सकता है। इरफान का मानना है कि इस टीम से 2007 की विजेता टीम से ज्यादा उम्मीदें हैं।
टीम के पास 2007 की तुलना में बहुत सारा अनुभव
“मेरा मानना है कि किसी को 2007 की टीम से बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन इस विश्व कप में भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं। नई टीम में उम्मीदें और अनुभव हैं। जब हमने 2007 टी 20 विश्व कप में प्रवेश किया, तो हमें शायद ही इसमें खेलने का अनुभव था। पर टीम के पास अब ढेर सारा अनुभव है। खास तौर पर UAE में हाल में हुए आईपीएल के अनुभव उनके काम आ सकता है।
पठान ने कहा कि वर्तमान में बहुत से खिलाड़ियों ने पर्याप्त टी 20 मैच खेले हैं। खिलाड़ी अब गेम को समझते हैं और प्रेशर हैंडल करने में सक्षम है।
उच्च दबाव से निपटने में सक्षम है टीम
कार्तिक को भी भरोसा है कि मौजूद टीम के सदस्य 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम की तुलना में उच्च दबाव की स्थितियों से निपटने में अधिक कुशल है।
“आज की स्तिथि 2007 से बहुत अलग है। अब की टीम के पास आईपीएल का बहुत अनुभव है और टीम ने उच्च दबाव वाले खेल में खेले हैं। उन्हें ये दबाव का सामना करना अच्छे से आता है”, कार्तिक ने कहा।
भारत टीम बन सकती है विश्व विजेता
दोनों का मानना है कि भारतीय टीम के पास खिताब अपने नाम करने का बहुत बड़ा मौका है। आईपीएल का तजुर्बा इसके लिए उनके बहुत काम आ सकता है।