अफगानिस्तान को हराकर जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया ने आज स्कॉटलैंड को भारी अंतर से हरा दिया है। इन दो टीमों के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया का नेट रनरेट भी पहले से काफी बेहतर हो गया है। टीम इंडिया के इस परफॉर्मेंस ने क्रिकेट फैंस को अंतिम चार में प्रवेश करने के ख्वाब देखने को मजबूर कर दिया है। क्या टीम इंडिया के लिए अब भी अंतिम चार में पहुंचने की राह इतनी आसान है इस पर भी गौर करना चाहिए।
भारतीय टीम ने आज के मुकाबले में स्कॉटलैंड को मात्र 85 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के नेट रन रेट से आगे जाने के लिए इस लक्ष्य को सिर्फ 53 बॉल में हासिल करना था। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के नेट रनरेट से आगे निकलने के लिए 43 गेंदों में इस टारगेट को पाना था। टीम इंडिया ने सबकी उम्मीदों के अनुरूप ठीक ऐसा ही किया टीम इंडिया ने सिर्फ सात ओवरों के भीतर ही मैच अपने नाम कर लिया।
अफगानो की जीत की करनी होगी दुआ
स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप- टू में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अगर अंतिम चार में पहुंचने के लिए नेट रनरेट का पचडा फंसता है तो टीम इंडिया इस मामले में अन्य टीमों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। मगर अंतिम -चार में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है कि अफगानिस्तान की टीम अपने आगामी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को मात दे।
ये भी पढ़े- INDvsSCO: भारत को मिली शानदार जीत के बाद हो रही जमकर तारीफ, ऐसा रहा ट्वीटर पर फैंस का रिएक्शन
नेट रनरेट के मामले में नंबर वन बन गई है टीम इंडिया
भारत के अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत मिलने के साथ अंक तालिका में 4 अंक हो गए हैं। टीम इंडिया ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अगर उसके नेट रनरेट की बात करें तो +1.619 हो गया है। टीम इंडिया का नेट रनरेट ग्रुप-टू में सबसे अच्छा हो गया है। हालांकि, जीत के लिहाज से टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पीछे है।
नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा
यदि टीम इंडिया को अंतिम-चार में प्रवेश करना है तो उसे अपने आगामी मैच में नामीबिया को भी बड़े अंतर से पीटना होगा। इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम अगर न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है। तभी भारत अंतिम-चार में पहुंच सकता है। अगर आप अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ी मदद के तौर पर देखा जाएगा।
गेंदबाजों के बलबूते स्कॉटलैंड को 85 रनों पर किया ढेर
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आज स्कॉटलैंड के विरुद्ध मुकाबले में पूरी तरह लय में दिखाई दिए। इंडिया के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों की कलाई खोलकर रख दी। स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 85 रनों पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़े- जब बीच मैदान पर My Name is Lakhan पर अचानक डांस करने लगे विराट कोहली, देखिए मजेदार वीडियो
स्कॉटलैंड की टीम को इस छोटे से स्कोर पर रोकने में टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविंद्र जडेजा आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। चार और गेंदबाजी करते हुए आर अश्विन ने भी एक विकेट अपने नाम किया।