डेविड वार्नर और मिशेल मार्श के शानदार अर्धशतक की बदौलत रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी 20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।
तीन वजह जो ऑस्ट्रेलिया के जीत का कारण बनी-
मार्श और वार्नर की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में कट्टर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर दुबई में अपना पहला टी 20 विश्व कप खिताब जीता। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (53) के साथ मिशेल मार्श (77 *) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 173 रनों का सफल पीछा करने में अहम योगदान दिया और टीम ने 7 गेंद शेष रहते ये लक्ष्य हासिल किया।
आरोन फिंच के जल्द विकेट के बावजूद मार्श और वार्नर ने न्यूज़ीलैंड को कोई मौका ही नहीं दिया। दोनों ने लगातार न्यूज़ीलैंड के सभी गेंदबाजों को अटैक कर न्यूज़ीलैंड को गेम में आने तक का मौका नहीं दिया।
ये भी पढ़ें- केन विलियमसन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 रनों का लक्ष्य
हेजलवुड और पैट की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की जिसके चलते न्यूजीलैंड पॉवरप्ले में केवल 32 रन बनाने में कामयाब रहा। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैंड को पहले 10 ओवर में 60 का आंकड़ा तक नहीं छूने दिया।
बाद में केन की बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने वापसी तो की पर हेज़लवुड और पैट की शानदार स्पेल्स की बदौलत न्यूज़ीलैंड केवल 172 रन बना पाई। हेज़लवुड ने 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि पैट ने 4 ओवर में केवल 27 रन दिये उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने रन गति को रोके रखा।
टॉस
एक बार फिर विश्व कप में हुए लगभग सभी मैच की तरह ये मैच टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के नाम रहा। फिंच द्वारा टॉस जीत जाने के बाद ऑस्ट्रलिया के जीतने की संभावना वैसे भी काफी बढ़ गई थी।
वैसे आज के मैच में ओंस इतनी ज्यादा नहीं रही लेकिन विश्व कप 2021 में शायद किस्मत का साथ रात के मैचों में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के साथ ही रहा। आज भी ठीक वैसा ही हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन का पीछा आसानी से कर लिया और टी20 इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया।