आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 5 नवंबर को स्कॉटलैंड को हराकर अपनी पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुश होकर एमबीए चायवाला के प्रफुल्ल ने एक बड़ी घोषणा की है।
टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने पर मुफ्त में पिलाएंगे चाय
Free CHAI at all @mbachaiwalaind outlets across India, if India reaches to Semi Final ☺️
— Prafull MBA CHAI WALA (@Prafull_mbachai) November 5, 2021
5 नवंबर को भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच के दौरान एमबीए चायवाला की प्रफुल्ल नहीं ट्वीट करते हुए लिखा, ” यदि टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंच जाती है तो एमबीए चायवाला के देश भर में मौजूद हर आउटलेट पर मुफ्त में चाय पिलाई जाएगी।”
लोगों ने कहा आपके ट्वीट को सेव कर रहे हैं
I'm saving this tweet don't delete it 😂
— Rohan sherkhane (@iam_sherkhane) November 5, 2021
एमबीए चायवाला की प्रफुल्ल के इस ट्वीट पर अन्य ट्वीटर यूज़र्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वह उनके ट्वीट को सेव कर रहे हैं इसके जवाब में प्रफुल्ल ने कहा फ्रेम भी करवा लो।
ये भी पढ़े- T20 World Cup: स्काॅटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का क्रेडिट जानिए विराट कोहली ने किसे दिया
देशभर में 50 से ज्यादा आउटलेट खोल चुके हैं अब तक
आपको बताते चलें कि प्रफुल्ल द्वारा चलाए जाने वाले एमबीए चायवाला देशभर में काफी मशहूर है। एमबीए चायवाला युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। देशभर में अभी इनके कुल 50 से ज्यादा आउटलेट खुल चुके हैं। अगर टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंचती है तो इन आउटलेट पर आप को मुफ्त चाय पीने को मिल सकती है।
गौरतलब है कि अगर 7 नवंबर को होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड अफगानिस्तान को हरा देता है तो टीम इंडिया और अफगानिस्तान की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें अफगानिस्तान की हार के साथ ही खत्म हो जाएंगी। दूसरा यह कि अगर अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड को हरा देती है तो ऐसे में टीम इंडिया की अंतिम चार में प्रवेश करने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी और सेमी फाइनल में जाने वाली टीम का नेट रनरेट के हिसाब से फैसला होगा। बहरहाल टीम इंडिया का अगला मुकाबला नामीबिया से और कप्तान कोहली का कप्तान के रूप में यह आखिरी टी-20 विश्वकप भी है।