T20 World Cup : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजाज रहे हैं। लगातार एक के बाद एक मुकाबलों में फ्लॉप साबित होते जा रहे हैं। आगामी अक्टूबर महीने में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले रन मशीन का यूं फॉर्म से बाहर चलना टीम इंडिया और सेलेक्टर्स के लिए सर दर्द बन सकता है। खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट टीम में विराट की जगह के बारे में निश्चित नहीं है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को शुरू होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। वहीं, भारतीय टीम परफेक्ट कॉम्बिनेशन तलाशने पर फोकस कर रही है। हालांकि, विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय रहा है। कुल मिलाकर विराट कोहली का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार रिकॉर्ड है। हालांकि, इस साल उनके औसत और स्ट्राइक रेट में काफी गिरावट देखने को मिली है।
T20 World Cup : विराट कोहली ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए
आईपीएल 2022 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने इस सीजन में खेले गए 16 मैचों में 22.73 के औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाये।
गौरतलब है कि विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में अब वो भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर भी हो सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्ल्ड कप की टीम में विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं ये
1. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव टी 20 प्रारूप में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में विकसित हुए हैं। वह मैदान के चारों तरफ हिट मारने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 38.36 के औसत से 537 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिला है।
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता है। अगर विराट कोहली टीम में जगह बनाने में विफल रहते हैं तो मुंबई का बल्लेबाज भारत के लिए नंबर तीन के लिए सही विकल्प हो सकता हैं।
2. ईशान किशन
अगर विराट कोहली टीम में नहीं हैं तो तीसरे नंबर पर भारत के लिए ईशान किशन एक और विकल्प हैं। वो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
किशन इस साल अब तक भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर है।
उन्होंने इस साल अभी तक 13 मैच खेले है और 32.23 के औसत 132.17 के स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक देखने को मिले है।बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ज्यादातर टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला है। हालांकि, रोहित शर्मा और केएल राहुल के दो सलामी बल्लेबाज होने की संभावना है।
ऐसे में ईशान को टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में तीसरे नंबर पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं। उनके शामिल होने से उन्हें प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त बाएं हाथ का बल्लेबाज भी मिलेगा।
3. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा ने टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया है। आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का बेहतरीन तरीके से फायदा उठाया है। हुड्डा ने पहले मैच में पारी की शुरुआत की, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे। उन्होंने महज 29 गेंदों में 47 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ दिया।
27 वर्षीय ने डर्बीशायर के खिलाफ हाल ही में हुए प्रैक्टिस मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। हुड्डा ने इस मैच में 37 गेंदों में 59 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और दो चौके लगाए।
उनके मौजूदा फॉर्म और अब तक के छोटे टी20 करियर में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए, दीपक हुड्डा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के तीसरे नंबर पर हो सकते हैं।