आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में आज इंडिया और नामीबिया के बीच लीग चरण का अंतिम मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले के साथ टीम इंडिया का सफर थम जाएगा। रविवार 7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के रिजल्ट के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। जबकि इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है।
इंडिया को नामीबिया के खिलाफ जीतने के लिए करना पड़ सकता है संघर्ष
नामीबिया की टीम ने अब तक इस T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है। नामीबिया के खिलाड़ियों की प्रदर्शन की दुनिया भर के क्रिकेट जगत के दिग्गज प्रशंसा कर चुके हैं। टीम इंडिया के खिलाफ आज खेल जाने वाले मुकाबले के पहले नामीबिया की टीम बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को मात दे चुकी है। ऐसे में नामीबिया आज के मुकाबले में टीम इंडिया को मात देने की फिराक में रहेगी।
विराट कोहली T20 कप्तान के तौर पर खेलेंगे आखिरी मुकाबला
भारत के कप्तान विराट कोहली नामीबिया के खिलाफ बतौर T-20 कप्तान अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगे। ऐसे में सबकी निगाहें विराट कोहली के परफारमेंस पर रहेंगी। दूसरी तरफ टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री भी इस मुकाबले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
इसकी घोषणा वह टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कर चुके थे। उधर बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप बीच में ही टीम के नए कोच का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भारत के नए मुख्य कोच होंगे।
ये भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो
बेंच स्ट्रेंथ को आज़मा सकता है भारत
इंडिया के अब तक के टूर्नामेंट के सफर पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद दमदार वापसी करते हुए बाद के दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं ऐसे में दोयम दर्जे की टीम नामीबिया के खिलाफ टीम मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकता है।
आज होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन:-
भारत :- केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
नामीबिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :-
नामीबिया:- स्टेफ़ान बार्ड, ज़ेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, एरार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड वीसा, जेजे स्मिट, यान फ़्रीलिंक, यान निकोल लॉफ़्टी-इटन, रुबेन ट्रंपलमन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़/ बेन शिकोंगो और माइकल वैन लिंगेन।