T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। इसमें भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को खेला जाना है। जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा लेकिन इस बड़े मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा यह जा रहा है कि इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है।
आईसीसी के लिए बारिश साबित होगी बुरी खबर
आपको बताते चलें कि मेलबर्न में 23 अक्टूबर, रविवार को बारिश की आशंका जताई गई है। बारिश होने की संभावना हल्की-फुल्की नहीं बल्कि 70 प्रतिशत तक है। यह खबर सुनकर फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें दौड़ गई है। दूसरी तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के लिए भी अच्छी खबर नहीं है।
मुकाबले के टिकट बिक चुके हैं पहले
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें है। खास बात यह है कि इस मुकाबले के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और अभी भी दर्शकों के लिए टिकट लेने के लिए होड़ मची हुई है।
मगर यदि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में खलल डालती है तो तकरीबन 1 लाख लोग भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के रोमांच का आनंद उठा ली थी चुप सकते हैं।
जानिए 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मौसम के बारे में?
23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में मुकाबला खेला जाना है। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
अगर बात करें तो दिल में तापमान तकरीबन 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि बारिश होने की संभावना 70% तक जताई गई है। मेलबर्न में 15 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यहां पर दिन के अलावा रात में भी बारिश होने की आशंका तकरीबन 65 फ़ीसदी तक जताई गई है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल में कर रहा था कमेंट्री, मुबई इंडियंस ने लगातार 8 हार के बाद अपनी टीम में किया शामिल
अगर मुकाबला रद्द होता है तो क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला अगर रद्द किया जाता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया जाएगा, क्योंकि इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है,
हालांकि मुकाबले के दिन अगर कुछ देर के लिए बारिश होती है तो मुकाबले के ओवर काटे जा सकते हैं, लेकिन मैच कराने के लिए ऐसी परिस्थिति होनी चाहिए कि दोनों टीमों को कम से कम पांच- पांच ओवर खेलने का मौका मिल सके।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड :-
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय प्लेयर :- रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुश्दिल शाह,मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और फखर जमा।
ट्रैवलिंग रिजर्व :– मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।
ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11, अश्विन को किया बाहर