T20 World Cup के वॉर्मअप मैचों का जारी हुआ पूरा शेड्यूल, जानिए कब और किससे भिड़ेगी भारतीय टीम

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर साल 2022 में आयोजित किए जाने वाले आईसीसी T20 World Cup में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेल कर दौरे की शुरुआत करेंगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम मुकाबले से पहले दो अभ्यास मुकाबले भी खेलेगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सभी टीमों के प्रैक्टिस मैचों के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। टीम इंडिया अपना पहला प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया जबकि दूसरा प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबला खेल कर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहेगी।

इन देशों के खिलाफ भारत खेलेगा प्रैक्टिस मैच

nzodi

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों के प्रैक्टिस मुकाबलों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अक्टूबर महीने से शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप से पहले राउंड में खेलने वाली टीम ने मेलबर्न में अपनी तैयारियों को अंजाम देंगी।

सभी मुकाबले 10 से लेकर 11 अक्टूबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल में खेले जाने हैं। जबकि सुपर 12 में खेलने वाली टीमें 17 और 19 अक्टूबर को अपने प्रैक्टिस मुकाबले खेलेंगे। टीम इंडिया पहला प्रैक्टिस मुकाबला 17 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के साथ जबकि दूसरा प्रैक्टिस मैच 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी।

संयुक्त अरब अमीरात और वेस्टइंडीज के बीच होगा पहला अभ्यास मैच

IND vs WI T20

आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही टीमों के बीच प्रेक्टिस मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में पहला प्रैक्टिस मैच संयुक्त अरब अमीरात और वेस्टइंडीज के बीच 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले के बाद नीदरलैंड के सामने स्कॉटलैंड की टीम होगी और श्रीलंका के सामने जिंबाब्वे की टीम होगी।

गौर करने वाली बात यह है कि यह तीनों मुकाबले एक ही दिन एक ही मैदान पर खेले जाएंगे। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया 17 अक्टूबर को गाबा के मैदान पर भारत के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखने के लिए उतरेगी। और इसके 2 दिनों बाद इसी ग्राउंड पर टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी।

टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले का आयोजन कर्दिनिया पार्क स्टेडियम में किया जाना है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में इन टीमों से लोहा लेगा भारत

ind vs aus12

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में सुपर 12 में दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ है। भारत को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में पांच मुकाबले खेलने हैं।

पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया खेगी, दूसरा मुकाबला टीम इंडिया 27 अक्टूबर को ग्रुप एक की रन अप के साथ खेलेगी, तीसरा मैच टीम इंडिया को 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इसके बाद चौथा मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ और पांचवां मुकाबला 6 नवंबर को ग्रुप बी की विजेता टीम के साथ खेलना है।