PAK vs ENG: बेन स्टोक्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर ऐसे पलटा मैच और पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत

PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज, 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड के पास चला गया।

20 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 137 रन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी पाकिस्तान की टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिली और निर्धारित 20 ओवर के मैच में पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।

मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी यूनिट शुरू से ही दबाव में नजर आयी। इंग्लैंड की दमदार बॉलिंग की वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे।

हैरानी की बात यह रही कि पाकिस्तान की टीम की तरफ से छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने बनाए, जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सैम करन ने झटके, जिन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

इंग्लैंड को मिली शानदार जीत

मिले 138 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरूआत कुछ खास नहीं रही और एलेक्स हेल्स महज 1 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि कप्तान जोस बटलर ने कुछ अच्छे शाॅट्स खेले, लेकिन वो भी 3 चौके और 1 छक्का जड़ 26 रन पर आउट हो गए।

इंग्लैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने धुआधांर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 49 गेंद पर 52 रन बना दिया और पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन लिया। इस जीत के साथ वर्ल्ड कप का नया चैंपिनय इंग्लैंड बन गया और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।

ये रही पाकिस्तान टीम की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।

ये भी पढ़ें- भारतीय चयनकर्ताओं ने किया इन 6 खिलाड़ियों को नजरअंदाज, अब 2024 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका