PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुकाबला 13 नवंबर को भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा। दूसरी तरफ मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी।
बारिश से धुल सकता है फाइनल मुकाबला
आपको बता दें, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। दरअसल मेलबर्न में रविवार, 13 नवंबर को बारिश की संभावना 95 प्रतिशत तक है। मौसम विभाग की मानें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है, हालांकि एक अच्छी बात यह है कि फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
लेकिन मौसम विभाग की मानें तो ‘रिजर्व डे’ के दिन भी बारिश की पूरी संभावना है। ऐसे में अगर रिजर्व डे के भी दिन बारिश के चलते टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का रिजल्ट नहीं आता है तो उस समय इंग्लैंड और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आपको याद दिला दें, साल 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारत और श्रीलंका की टीम संयुक्त विजेता रही थी।
ये भी पढ़ें- द्रविड़-रोहित ने किया मैच विनर खिलाड़ी को पूरे वर्ल्ड कप में नजरअंदाज, समझ से परे रहा ये फैसला
ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर
आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड की जीत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट दिया।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम लीग चरण में आयरलैंड से हार गई थी। लेकिन दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अब तक फाइनल का सफर तय कर लिया है।
इस मुकाबले से पहले अगर दोनों टीमों के T20 में आमने सामने होने की बात करें तो दोनों टीमें अब तक T20 फॉर्मेट में 28 मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान की अपेक्षा इंग्लैंड का रिकॉर्ड अधिक बेहतर है।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 17 मुकाबलों में जीत हासिल की। दूसरी और पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से केवल 9 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच बेनतीजा रहा है।
ये भी पढ़ें- डगआउट के बाद ड्रेसिंग रूम में फूट-फूट कर रो पड़े थे रोहित शर्मा, साथी खिलाड़ियों ने संभाला