टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में अब तक कुल 7 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया ने महज़ एक मैच पाकिस्तान के अगेंस्ट खेला है। इस मैच में उसे पाक के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है। तो वहीँ दूसरी तरफ इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया ,पकिस्तान, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें अपने अपने मुकाबले जीतने में कामयाब रहीं हैं।
साउथ अफ्रीका ने 26 अक्टूबर को वेस्टइंडीज को 8 विकेट से मात देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधार ली है। एक तरफ जहाँ अफ्रीका ने पहले मैच में मिली हार को भुलाकर जीत दर्ज कर ली है। वहीँ वेस्टइंडीज टीम की लगातार दो हार के बाद सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदे धुंधली होती नज़र आ रहीं हैं। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने बीते दिन के मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हराकर फिर से ग्रुप में शीर्ष पर पहुँच गई है।
दोनों मुकाबले जीत चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने अब तक कुल 2 मैच खेले हैं । जिनमें दोनों मैचों में उसे जीत मिली ही। 2 जीत के साथ पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक केवल एक मुकाबला खेला है। जिसमें उसे जीत मिली है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के ग्रुप 1 की अंकतालिका
ग्रुप 1 मैच जीत हार प्वाइंट नेट रन रेट
1.इंग्लैंड 1 1 0 2 +3.970
2. श्रीलंका 1 1 0 2 +0.583
3. ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 2 + 0.253
4. दक्षिण अफ्रीका 2 1 1 2 +0.179
5. बांग्लादेश 1 0 1 0 +0.179
6. वेस्टइंडीज 2 0 2 0 -2.550
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के ग्रुप-2 की अंकतालिका
- पाकिस्तान 2 2 0 4 +0.738
2. अफगानिस्तान 1 1 0 2 + 6.500
3. नामिबिया 0 0 0 0 + 0
4. न्यूजीलैंड 1 0 1 0 -0.532
5. भारत 1 0 1 0 -0.973
6. स्कॉटलैंड 1 0 1 0 -6.500
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के ग्रुप 1 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं, दूसरी तरफ ग्रुप 2 में इंडिया, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया, न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें है.