T20 World Cup: चैंपियन टीम इंग्लैंड पर हुई पैसों की बारिश, हारने वाली टीम भी मालामाल, जानिए किसे मिली कितनी राशि

T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप 2022 का समापन हो चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एमसीजी यानी कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जहां पर जोश बटलर (Josh butler) की अगुवाई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराकर साल 2022 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले खेले गए।

हालांकि टूर्नामेंट के कई मुकाबलों में बारिश का खलल देखने को मिला, मगर टूर्नामेंट के रोमांच में कोई कमी नहीं आई। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उसे जीत हासिल हुई है। इंग्लैंड की टीम अब तक कुल 2 बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। इंग्लैंड ने पहला T20 वर्ल्ड कप का खिताब साल 2010 में पाल कोलिंगवुड के नेतृत्व में जीता था।

ऐसा रहा फाइनल मुकाबले का रोमांच

अगर बात इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एमसीजी में खेले गए फाइनल मुकाबले की करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर महज 137 रन लगाए थे।

पाकिस्तान के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा रन शान मसूद के बल्ले से निकले। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की बदौलत 38 रन बनाए। अंग्रेजों के लिए इस मुकाबले में सैम कुरेन (Sam Curran) ने 3 विकेट जबकि दो सफलता है आदिल रशीद को मिली।

मुकाबले में 137 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक 52 रनों की नाबाद पारी बेन स्टोक्स ने खेली।

आईसीसी T20 World Cup 2022 में पुरस्कारों के विजेता

विजेता : इंग्लैंड (England)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने पर 1.6 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है।

उपविजेता : पाकिस्तान (Pakistan)

एमसीजी में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हारकर उपविजेता बनने वाली पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में उपविजेता के लिए 800,000 डॉलर का पुरस्कार राशि दी गई।

फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार : सैम कूरेन

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल करने के लिए।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब : सैम कूरेन

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में सैम कूरेन 6 इनिंग्स में कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज : भारत के विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 6 इनिंग्स में 136.40 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 296 रन बनाए हैं।

सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज : टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा टॉप पर हैं। उन्होंने साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान आठ इनिंग्स में 6.41 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 15 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार पचा नहीं पाए Babar Azam, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार